PWD सचिव की मौत: खाना खाने के बाद अचानक होटल में गिरे IAS अधिकारी... जांच जारी.....

IAS Officer Prashant Dattatray Navghare Dies, Maharashtra, Mumbai, IAS Death, PWD secretary suddenly fell in hotel after having food

PWD सचिव की मौत: खाना खाने के बाद अचानक होटल में गिरे IAS अधिकारी... जांच जारी.....
PWD सचिव की मौत: खाना खाने के बाद अचानक होटल में गिरे IAS अधिकारी... जांच जारी.....

IAS Death, PWD secretary suddenly fell in hotel after having food

Mumbai, Maharashtra: महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी सचिव प्रशांत दत्तात्रेय होटल में खाने खाते समय बेसुध होकर गिर पड़े, जहाँ उनकी मौत हो गयी. पीडब्ल्यूडी सचिव प्रशांत दत्तात्रेय नवघरे काला घोड़ा इलाके में स्थित होटल में खाना खाने गए थे. खाना खत्म करने के तुरंत बाद वो बेचैनी महसूस करने लगे और होटल में अचानक गिर पड़े. 57 वर्षीय दत्तात्रेय के मौत के मामले में पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ प्राथमिकी दर्ज की है. शव का पोस्टमॉर्टम बाद में राजकीय जे जे अस्पताल में किया गया. (IAS Officer Prashant Dattatray Navghare Dies)

महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सचिव पद पर तैनात 57 वर्षीय भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) प्रशांत दत्तात्रेय की दक्षिण मुंबई के एक होटल में ‘रात का खाना’ खाने के तुरंत बाद मौत हो गई. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. नवघरे अपने दो सहयोगियों के साथ काला घोड़ा इलाके में स्थित होटल में आए थे. जिन दो अधिकारियों के साथ होटल आए थे वे भी सचिव रैंक के अधिकारी भी थे. (IAS Officer Prashant Dattatray Navghare Dies)