पुलिसकर्मियों के लिए Good News: गृहमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सरकार का पुलिसवालों को तोहफा, 36 हजार तक का अतिरिक्त आर्थिक लाभ....
Good News for Policemen, additional financial benefit of up to 36 thousand, Home Minister's big gift to policemen Madhya Pradesh Bhopal News: मध्यप्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात हॉक फोर्स को 70% भत्ता मिलता है. अब इन्हें 13 हजार से 36 हजार तक का अतिरिक्त आर्थिक लाभ दिया जाएगा. नक्सल विरोधी अभियान से जुड़ी इंटेलिजेंस शाखा को भी अब 13 हजार से 36 हजार तक अतिरिक्त आर्थिक लाभ दिया जाएगा. गृह विभाग में इस संबंध में सहमति बनी है. होमगार्ड के जवानों को 3 साल में 2 महीने के कॉल ऑफ देने का नियम बनाया गया है.




Good News for Policemen, additional financial benefit of up to 36 thousand, Home Minister's big gift to policemen
Madhya Pradesh Bhopal News: मध्यप्रदेश में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात हॉक फोर्स को 70% भत्ता मिलता है. अब इन्हें 13 हजार से 36 हजार तक का अतिरिक्त आर्थिक लाभ दिया जाएगा. नक्सल विरोधी अभियान से जुड़ी इंटेलिजेंस शाखा को भी अब 13 हजार से 36 हजार तक अतिरिक्त आर्थिक लाभ दिया जाएगा. गृह विभाग में इस संबंध में सहमति बनी है. होमगार्ड के जवानों को 3 साल में 2 महीने के कॉल ऑफ देने का नियम बनाया गया है.
होमगार्ड में 2016 से पहले की भर्ती के जवानों को 3 साल में 2 महीने का कॉल ऑफ दिया जाता था और 2016 के बाद भर्ती में 1 साल में दो महीने का कॉल ऑफ दिया जाता था. उपरोक्त बातें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की. मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात हॉक फोर्स को 6वें वेतनमान का 70% भत्ता देने का ऐलान किया है.
हॉक फोर्स में कमा करने वाले पुलिसकर्मियों का भत्ता 36 हजार तक बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में जुड़ी इंटेलिजेंस शाखा के पुलिसकर्मियों को भी हॉक फोर्स की तरह 13 से बढ़ाकर 36 हजार रुपए विशेष भत्ता दिया जाएगा. निर्णय को जल्दी ही कैबिनेट में लाया जाएगा. छतरपुर में बोरवेल में गिरे मासूम दीपेंद्र यादव का अनूठे तरीके से सकुशल रेस्क्यू करने वाले टीआई अनूप यादव और एएसआई दीपक यादव को पुरस्कृत किया जाएगा.
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की खुले बोरवेल में इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार रेस्क्यू का सारा खर्चा बोरवेल के मालिक से वसूलने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा की Udaipur में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों का कनेक्शन मध्यप्रदेश से नहीं है. हत्याकांड में इस्लामी संगठन दावत-ए-इस्लामी के कनेक्शन की बात सामने आई है, संगठन की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश डीजीपी और इंटेलिजेंस को दिए गए हैं.