धन कुबेर निकला इंजीनियर: छापे में मिली बेशुमार दौलत... 8 SUV, 6 आलीशान घर, डेढ़ करोड़ के हार... करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा... अफसरों के उड़े होश.....
ED Raid at engineer premises, Assets worth crores revealed, SUVs, 6 luxurious houses, necklaces worth 1.5 crores, Ranchi, Jharkhand, ED Raid
Raid at engineer premises, Assets worth crores revealed, SUVs, 6 luxurious houses, necklaces worth 1.5 crores
Ranchi, Jharkhand : ईडी की छापेमारी के दौरान इंजीनियर की करोड़ों रुपये की संपत्ति की मिली है। छापेमारी के दौरान ईडी को भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवरात मिले हैं, जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। ईडी ने इंजीनियर के आठ एसयूवी, नई दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी में चार घरों सहित छह घरों की खोज की है। मामला झारखंड की राजधानी रांची का है। ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की।
ईडी के अधिकारियों ने वीरेंद्र राम और आलोक रंजन नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दिल्ली, रांची और जमशेदपुर में वीरेंद्र राम का आलीशान मकान है। करीब 50 लाख रुपये नगदी के साथ ही करोड़ों के निवेश की जानकारी भी मिली है। वीरेंद्र राम ने अपने पिता गंगा राम के नाम पर चार करोड़ का मकान भी खरीदा था, जिसे आलीशान बनाने का काम चल रहा था।
इसके अलावा वीरेंद्र राम के यहां से 8 महंगी गाड़ियों के अलावा छह आलीशान मकान भी मिले हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 24 जगहों पर छापेमारी की थी। आरडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ईडी को भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवरात मिले हैं। कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
