Video: पति और पत्नी में हुई लड़ाई... लड़ते-लड़ते बालकनी में पहुंचा कपल... बालकनी की टूटी रेलिंग... इस हालत में पति-पत्नी एक साथ धड़ाम से गिरे नीचे... देखें वीडियो......
Couple Video Viral, Husband-wife fell from balcony while fighting




Couple Video Viral, Husband-wife fell from balcony while fighting
नयाभारत डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। लड़ाई करते-करते कपल घर की दूसरी मंजिल की बालकनी पहुंच गए। रेलिंग टूटने के कारण दोनों जमीन पर गिर गए। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पति पत्नी दोनों को काफी चोटें आई होंगी, क्योंकि बालकनी बहुत ही खतरनाक तरीके से टूटी है। वीडियो रूस के पिट्सबर्ग का बताया जा रहा है। दोनों लड़ते हुए ऊपर से बुरी तरह नीचे गिरते हैं।
ओल्गा वोल्कोवा और उनकी पत्नी येवगेनी कार्लगिन एक बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर रहते हैं। हाल ही में किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते ये कहासुनी लड़ाई में बदल गई। लड़ाई करते-करते वे दूसरी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी में आ गए और वहां से नीचे गिर पड़े।कपल का घर रोड किनारे स्थित है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कपल बालकनी की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे फुटपाथ पर गिर गए।
महिला जहां कंक्रीट के ढेर पर गिरी थी वहीं, उसका पति जमीन पर पड़ा था। चश्मदीदों ने बताया कि कपल बीते घर की बालकनी में बहस कर रहे थे। फिर कुछ ही देर में दोनों बालकनी से गिर पड़े। हमने फौरन एंबुलेंस को फोन किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। दोनों खतरे से बाहर हैं। हादसे में दोनों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। कपल का एक छोटा बेटा है।