Snake Viral Video: जुटे में जाकर चुपके से बैठ गया खतरनाक सांप, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...

Snake Viral Video: A dangerous snake went to the gathering and sat down secretly, then what happened...- Watch the video... Snake Viral Video: जुटे में जाकर चुपके से बैठ गया खतरनाक सांप, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...

Snake Viral Video: जुटे में जाकर चुपके से बैठ गया खतरनाक सांप, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...
Snake Viral Video: जुटे में जाकर चुपके से बैठ गया खतरनाक सांप, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...

Saanp Ka Video: 
 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सांप जूते में कितनी आसानी से छिप जाता है. वीडियो एक ऑनलाइन सनसनी बन गया है. इसे देखकर लोग भी काफी डर गए हैं. ऐसा अक्सर देखा गया है कि सांप जूतों या किसी छोटी सी अंधेरी जगह को अपना घर बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर पहले भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हुए हैं. वायरल हो रहा यह सांप जूते में इस तरह से छिपा बैठा था कि उसे देख पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. लोगों ने वीडियो देख कहा कि अब तो वह जूते देखकर ही पहनेंगे. (Snake Viral Video)

चतुराई से छिपकर बैठा सांप

सांप जब जूते के अंदर छिपने जाता है तो वह पूरी कोशिश करता है कि वह किसी को नजर न आए. वह इस तरह घूमकर जूते के अंदर बैठता है कि आसानी से दिखता नहां है. पहली नजर में तो लगेगा कि जूता एकदम नॉर्मल है, लेकिन जब कोई इसे झटकेगा या अच्छे से देखेगा तो उन्हें ये खतरनाक सांप दिखाई देगा. (Snake Viral Video)

यहां देखें वायरल वीडियो-