Chilli Sller Viral News: कच्चा बादाम के बाद अब मिर्च बेचने वाले का वीडियो वायरल! अनोखे अंदाज में मिर्च बेचता दिखा शख्स, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी...
Chilli Sller Viral News: After raw almonds, now the video of chilli seller goes viral! A person is seen selling chillies in a unique style, you will not stop laughing after watching the video... Chilli Sller Viral News: कच्चा बादाम के बाद अब मिर्च बेचने वाले का वीडियो वायरल! अनोखे अंदाज में मिर्च बेचता दिखा शख्स, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी...




Chilli Sller Viral News:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो नजर के सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर हम हैरान हो जाते हैं. इस समय इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में शख्स मजेदार तरीके से मिर्च बेच रहा है. शख्स कहता दिख रहा है, “मिर्चा खाओ, खाना न खाओ. पेट भरकर खाओ. आज नहीं खाओगे तो कब मिर्चा खाओगे.” शख्स इस लाइन को अपनी क्षेत्रिय बोली में बोल रहा है. ठेले पर मिर्च बेचते शख्स को आस-पास से गुजर रहे लोग घूर रहे हैं. तो कुछ उसकी हरकतें देखकर वीडियो बनाने लगे. यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो में लगे एक बैनर से पता चला कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है. लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं. (Chilli Sller Viral News)
यहां देखें वीडियो :