Thief video: घर में घुसकर स्कूटी चुरा रहा था चोर, तभी आ गया मकानमालिक, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Thief video: The thief was stealing scooty by entering the house, then the landlord came, then what happened...- Watch the video here... Thief video: घर में घुसकर स्कूटी चुरा रहा था चोर, तभी आ गया मकानमालिक, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Thief video: घर में घुसकर स्कूटी चुरा रहा था चोर, तभी आ गया मकानमालिक, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...
Thief video: घर में घुसकर स्कूटी चुरा रहा था चोर, तभी आ गया मकानमालिक, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Thief video :

 

नया भारत डेस्क : चोरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होता है. जिसे देख लोग अपना सर पकड़ लेते है. अभी इसी तरह का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो है एक चोर का, जो स्कूटी चुराने के लिए घर में घुस जाता है. जैसे ही वो स्कूटी चुराने जाता है घरवालों को खबर लग जाती है. मौके पर फिर जो नजारा दिखा कोई सोच भी नहीं सकता. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. (Thief video)

पकड़ा गया स्कूटी चोर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो चोर स्कूटी पर बैठकर साथ आते हैं और एक घर के पास रुक जाते हैं. उनमें से एक चोर स्कूटी से उतरता है और घर का गेट खोलता है. वो सामने खड़ी स्कूटी को खींचने लगता है. लगभग-लगभग वो कामयाब हो भी जाता है तभी घरवालों को भनक लग जाती है. सारे घरवाले मिलकर उसे दबोचने के लिए दौड़ते हैं. घबराकर दोनों चोर अपनी भी स्कूटी को छोड़कर भाग निकलते हैं. (Thief video)

यहां देखिए चोरी का वीडियो-