CG Road Accident 6 की मौत दर्दनाक हादसा : पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के महिलाओं और बच्चों समेत 6 की मौत…
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भीषण सड़क हादसा (Chhattisgarh Accident News) हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।




Chhattisgarh Road Accident 6 death balodabazar news
बलौदाबाजार 15 मई 2023। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भीषण सड़क हादसा (Chhattisgarh Accident News) हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में 5 महिलांए और एक बच्चा शामिल हैं। यह पूरी घटना रायपुर-बलौदाबाजार हाइवे पर पलारी थाना क्षेत्र में सामने आया हैं।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा बलौदाबाजर जिला के पलारी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही हैं। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं। जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में मरने वालों में 5 महिलांए और एक बच्चा शामिल हैं। मृतकों का नाम धनेश्वरी, प्रभा, घनश्याम, शांति और हेमा ध्रुव बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि हादसा इतना भीषण था कि तीन महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि दो महिला और एक बच्चे की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई। बताया जा रहा हैं कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो कि किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसा किस वाहन चालक की लापरवाही से हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।