Bride's Viral News: शादी के मंडप में बन्दूक पकड़कर दुल्हे के साथ मरने लगी करने लगी कुछ ऐसी हरकत, फिर हुआ कुछ ऐसा...आसपास खड़े लोगों की भी हालत हो गई खराब- देखें वीडियो...

Bride's Viral News: Holding a gun in the wedding pavilion, she started doing such an act with the groom, then something like this happened ... the condition of the people standing around also became bad - watch the video ... Bride's Viral News: शादी के मंडप में बन्दूक पकड़कर दुल्हे के साथ मरने लगी करने लगी कुछ ऐसी हरकत, फिर हुआ कुछ ऐसा...आसपास खड़े लोगों की भी हालत हो गई खराब- देखें वीडियो...

Bride's Viral News: शादी के मंडप में बन्दूक पकड़कर दुल्हे के साथ मरने लगी करने लगी कुछ ऐसी हरकत, फिर हुआ कुछ ऐसा...आसपास खड़े लोगों की भी हालत हो गई खराब- देखें वीडियो...
Bride's Viral News: शादी के मंडप में बन्दूक पकड़कर दुल्हे के साथ मरने लगी करने लगी कुछ ऐसी हरकत, फिर हुआ कुछ ऐसा...आसपास खड़े लोगों की भी हालत हो गई खराब- देखें वीडियो...

Bride's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो नियमित अंतराल में इन्टरनेट पर शेयर किये जाते है. जिसमे कोई हर्ष फायरिंग करने लगता है तो कोई स्टेज पर ही कलाबाजियां दिखाने लगता है. लेकिन कभी-कभार स्टंट करना मुसीबत में डाल देता है. इसी तरह का एक मामला शादी से जुड़े वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर स्पार्कल गन को हाथों में लिए स्टंट करना चाह रहे थे. स्टंट की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई लेकिन उसका अंत अच्छा नहीं रहा. लिहाजा दुल्हन हादसे का शिकार होते-होते बची. (Bride's Viral News)

आग की चपेट में आने से बची दुल्हन

यह वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो को अदिति नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 13 सेकेंड के इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन हाथों में स्पार्कल बंदूल लिए स्टेज पर पोज दे रहे हैं. जैसे ही दोनों ने बंदूक को चलाया हादसा हो गया. दुल्हन का चेहरा बंदूक के कारण लगी आग की चपेट में आते-आते रह गया. (Bride's Viral News)

हादसा होते-होते बचा-