Social media Viral News: हवा में पक्षी की तरह उड़ने लगा शख्स, नज़ारा देख फटी रह जायेंगी आँखे- देखें विडियो...
Social media Viral News: A person started flying in the air like a bird, your eyes will be filled with tears after seeing the sight - watch the video... Social media Viral News: हवा में पक्षी की तरह उड़ने लगा शख्स, नज़ारा देख फटी रह जायेंगी आँखे- देखें विडियो...




Social media Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ नजारे इतने जबरदस्त होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स अपने दोस्तों को ही हैरानी में डाल देता है. वो उनके साथ किसी खुली सड़क पर जाता है और देखते ही देखते हवा में उड़ान भर देता है. शख्स किसी पक्षी का तरह काफी देर तक हवा में उड़ता रहा. उसकी इस टेक्निक दो देख आस-पास से गुजर रहे लोग भी होश खो बैठे. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Social media Viral News)
हवा में उड़ गया शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स अपने कई दोस्तों को लेकर सड़क पर जाता है और फिर वो उन्हें खुद को उठाने के लिए कहता है. फिर क्या था जैसे ही उसके दोस्त उसे थोड़ा ऊपर उठाके हैं वो किसी पक्षी की तरह हवा में गोते लगाने लगता है. शख्स देखथे ही देखते करीब 100 फीट ऊपर उड़ गया और काफी देर तक हवा में रहा. उसके सभी दोस्त इस नजारे को देख दंग रह गए. कुछ को तो अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. (Social media Viral News)
देखिए वीडियो यहां-