Maggi Stall Viral Video : ठेला पर नूडल्स को लेकर सड़क पर बेचता दिखा शख्स, नज़ारा देख लोगों के भी उड़ गये होश, देखें विडियो...
Maggi Stall Viral Video: A man was seen selling noodles on the road on a cart, people were shocked to see the sight, watch the video... Maggi Stall Viral Video : ठेला पर नूडल्स को लेकर सड़क पर बेचता दिखा शख्स, नज़ारा देख लोगों के भी उड़ गये होश, देखें विडियो...




Maggi Stall Viral Video :
नया भारत डेस्क : नूडल्स पहाड़ों की तो शान है। अगर पहाड़ों पर घूमने गए हैं तो नूडल्स खाए बिना यह ट्रिप पूरी नहीं होती है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम नूडल्स की बात क्यों कर रहे हैं। तो बता दें कि यह बात इसलिए हो रही है क्योंकि इस समय सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। (Maggi Stall Viral Video)
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ठेली पर कुछ सामान बेचता हुआ नजर आ रहा है। शख्स की ठेली पर रखा हुआ सामान सब्जी की तरह ही रखी गई है, उसे ढका नहीं है। कैमरामैन जब अपने कैमरे को पास में लेकर जाता है तो पता चलता है कि यह नूडल्स हैं, जिसे शख्स किलो के हिसाब से बेच रहा है। आपने आज तक पैकेट में बंद नूडल्स काफी देखा होगा मगर ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी बात भी कही है। (Maggi Stall Viral Video)
यहां देखें वायरल वीडियो-