Bride Groom Video: मंडप में दुल्हन ने दिया ऐसा स्माइल, नज़ारा देख कुछ बोल ना सका दूल्हा, विडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी...
Bride Groom Video: The bride gave such a smile in the pavilion, the groom could not say anything after seeing the scene, you will not be able to stop laughing after watching the video... Bride Groom Video: मंडप में दुल्हन ने दिया ऐसा स्माइल, नज़ारा देख कुछ बोल ना सका दूल्हा, विडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : शादी-विवाह में हर बार कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है जो सबके होश उड़ा देता है. कभी दूल्हा-दुल्हन छोटी सी बात पर ही भिड़ जाते हैं और शादी का स्टेज किसी अखाड़े की तरह दिखने लगता है. तो कभी ग्रैंड एंट्री लेकर दुल्हनें अपने दूल्हे के साथ-साथ मेहमानों का भी दिल जीत लेती हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा है. मगर इसमें जो दिखा उसे आपने अभी तक किसी भी शादी से जुड़े वीडियो में नहीं देखा होगा.
दूल्हे को लगा सदमा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन जरूरी रस्मों के लिए मंडप में बैठे हुए हैं. पंडितजी शादी संपन्न कराने में लगे हुए हैं. दू्ल्हा-दुल्हन शांत होकर सारी रस्मों को निभा रहे हैं. अचानक दूल्हा-दुल्हन की नजरें एक दूसरे से मिल जाती हैं. देखते ही दोनों मंद-मंद मुस्कुराना शुरू हो जाते हैं. अचानक दूल्हे को कुछ आभास होता है और हैरानी भरी निगाहों से दुल्हन की तरफ देखता है. वो उसे दोबारा स्माइल करने के लिए कहता है. दुल्हन मगर नहीं मानती है. वो दोबारा उसे हंसने के लिए कहता है. इस बार दुल्हन हंस पड़ती है और दूल्हा 440 वोल्ट के झटके में चला जाता है.
यहां देखिए वीडियो-