Cobra Viral News : क्या सच में नमक का घेरा पार नहीं कर पाता कोबरा? जाने दावा सही है या गलत- देखें वीडियो...
Cobra Viral News: Can cobra really not cross the circle of salt? Know whether the claim is true or false - watch the video... Cobra Viral News : क्या सच में नमक का घेरा पार नहीं कर पाता कोबरा? जाने दावा सही है या गलत- देखें वीडियो...




Cobra Viral News :
नया भारत डेस्क : इंसानों के बीच सांप के लेकर लंबे समय से कुछ दावे भी किए जाते हैं. जैसे सांप दूध पीता है या फिर बीन पर नाचता है. ऐसे ही कहा जाता है कि सांप की पूंछ पड़ जाए तो इंसान का बचना मुश्किल होता है. एक दावा ऐसा भी है कि सांप कभी नमक घेरा पार नहीं कर सकता है. हालांकि इन दावों के पीछे क्या सच्चाई ऐसा पुख्ता तौर पर कम ही सामने आता है. (Cobra Viral News)
नमक का घेरा पार नहीं कर सकता सांप?
मगर एक मशूहर यूट्यूबर ने सचमुच इन दावों की पड़ताल की और जानने की कोशिश की क्या ऐसा सचमुच होता है. यूट्यूबर अमित शर्मा ने बकायदा दो सांपों को नमक के घेरे में रखा. इसके बाद जो रिजल्ट सामने आया सचमुच चौंका देगा. दरअसल इसके लिए पहले नमक का गोला बनाया गया और दो किंग कोबरा को नमक के घेरे में छोड़ दिया. इसमें देखेंगे कि एक कोबरा तुरंत नमक वाले घेरे से बाहर निकल गया जबकि दूसरा घेरे में ही रहा. (Cobra Viral News)
11वें और 19वें मिनट से देखें वीडियो-