Train Viral Video: जनरल बोगी की भीड़ में ऐसा फंसा लड़का, वॉशरूम जाने के लिए भी बेलने पड़े इतने पापड़, देखें विडियो...

Train Viral Video: Such a boy got trapped in the crowd of general bogie, had to roll so many papads even to go to the washroom, watch video... Train Viral Video: जनरल बोगी की भीड़ में ऐसा फंसा लड़का, वॉशरूम जाने के लिए भी बेलने पड़े इतने पापड़, देखें विडियो...

Train Viral Video: जनरल बोगी की भीड़ में ऐसा फंसा लड़का, वॉशरूम जाने के लिए भी बेलने पड़े इतने पापड़, देखें विडियो...
Train Viral Video: जनरल बोगी की भीड़ में ऐसा फंसा लड़का, वॉशरूम जाने के लिए भी बेलने पड़े इतने पापड़, देखें विडियो...

Train Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : आपने अक्सर ट्रेन में देखा होगा कि बोगी में क्षमता से तीन-चार गुना ज्यादा लोग घुसे जाते हैं. कई बार तो यात्रियों को अपनी जगह से हिलने का भी मौका नहीं मिलता है. ट्रेन से बाहर कुछ सामान खरीदने के लिए उतरना या फिर वॉशरूम जाने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते. ज्यादातर लोगों को जनरल बोगी में सीट हासिल नहीं होती है. वो बैठने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके निकालते हैं जिस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है. (Train Viral Video)

जनरल बोगी में फंसा शख्स

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी ट्रेन की जनरल बोगी में लोग ठसाठस भरे हुए हैं. लोगों को पैर हिलाने का भी मौका नहीं मिलता है. इतने में एक शख्स पर नजर पड़ती है जो बोगी के बीच हिस्से में किसी चीज को लेकर जद्दोजहद करता नजर आ रहा है. बाद में मालूम होता है कि वो वॉशरूम तक पहुंचने के लिए तरीके निकाल रहा है. मगर इतनी भीड़ ट्रेन में होती है कि उसे कुछ समझ नहीं आता कि वो क्या करे. ऐसे में ट्रेन की ऊपरी सीट से होते हुए वॉशरूम तक पहुंचने की कोशिश करने लगा. आप देखेंगे कि कैसे वो एस सीट से दूसरी सीट और फिर तीसरी सीट को पकड़कर आगे बढ़ रहा है. (Train Viral Video)

देखें वीडियो यहां-