Viral: खतरनाक स्टंटबाज ! एक पहिए पर स्टंट मारना शख्स को पड़ा भारी, कुछ ही समय बाद जो हुआ उसे देख हंसी नही रोक पाई पब्लिक, देखे विडियो...
Viral: Dangerous stuntman! The man had to hit a stunt on a wheel, the public could not stop laughing after seeing what happened shortly after, watch the video ... Viral: खतरनाक स्टंटबाज ! एक पहिए पर स्टंट मारना शख्स को पड़ा भारी, कुछ ही समय बाद जो हुआ उसे देख हंसी नही रोक पाई पब्लिक, देखे विडियो...




Dangerous stuntman :
यूथ नए-नए स्टंट को अंजाम देने के लिए खासे एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन ऐसा करने के चक्कर में वे कई मर्तबा ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो देखने को मिला.
आज के समय में युवाओं के बीच स्टंट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसका क्रेज आज के समय में लोगों के बीच इस तरीके का है कि वह बिना सोचे समझे ही रोड़ पर स्टंट करने निकल पड़ते हैं, लेकिन इसे करना बच्चों का खेल नहीं है. किसी भी तरह का स्टंट करने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है, तब जाकर कहीं उसमें परफेक्शन आता है. अगर जरा सी भी चूक हुई, तो फिर उस स्टंट का फेल होना तय है और साथ ही चोट लगती है सो अलग.
यहां देखिए वीडियो :