Elderly Woman Speaking Excellent English: भीख मांग रही महिला ने दिया फर्राटेदार इंग्लिश में इंटरव्यू, नजारा देख हर कोई रह गया दंग- देखे वीडियो...
Elderly Woman Speaking Excellent English: The woman begging gave an interview in fluent English, everyone was stunned to see the scene - watch video... Elderly Woman Speaking Excellent English: भीख मांग रही महिला ने दिया फर्राटेदार इंग्लिश में इंटरव्यू, नजारा देख हर कोई रह गया दंग- देखे वीडियो...




Elderly Woman Speaking Excellent English:
नया भारत डेस्क : उचित प्लेटफॉर्म ना मिलने की वजह से कई लोगों के टैलेंट को पहचान नहीं मिल पाती है. बीते सालों में कई ऐसे सिंगर और डांसर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गए. रानू मंडर, भुबन बड्याकर और सहदेव दिर्दो और बाबा जैक्सन इसके उदाहरण हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसने इंटरनेट पर सुनामी ला दी है. यह वीडियो एक बूढ़ी महिला का है, जो पेट भरने के लिए भीख मांगने पर मजबूर है. उसके छिपे टैलेंट ने तो सबको चौंका ही दिया है. (Elderly Woman Speaking Excellent English)
शानदार इंग्लिश बोल रही महिला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भीख मांग रही महिला के पास जाता है और उससे बातें शुरू करता है. इस दौरान महिला का फर्राटेदार इंग्लिश सुन शख्स भी हैरान रह गया. बूढ़ी महिला ने अपना नाम मर्लिन बताया और कहा कि परिस्थितियां ऐसी हो गई हैं कि उसे भीख मांगकर पेट पालना पड़ रहा है. शख्स से बातचीत में उसने बताया कि वो बर्मा (अब म्यांमार) के रंगूल की रहने वाली हैं. उनकी शादी एक इंडियन से हुई थी, जिसके बाद वो चेन्नई आ गईं. लेकिन पति सहित परिवार के सारे सदस्यों की मौत हो चुकी है. (Elderly Woman Speaking Excellent English)
यहां देखें बूढ़ी महिला का वीडियो-