CG में बाइक पर अश्लीलता VIDEO: सड़क पर रोमांस करते बाइक से घूमने वाले दो प्रेमी जोड़े गिरफ्तार... Ex-boyfriend को जलाने लड़की बाइक की टंकी में बैठकर दूसरे लड़के के साथ घूमी... देखें वीडियो......

Obscenity on bike in chhattisgarh video viral, Two loving couple arrested, Durg

CG में बाइक पर अश्लीलता VIDEO: सड़क पर रोमांस करते बाइक से घूमने वाले दो प्रेमी जोड़े गिरफ्तार... Ex-boyfriend को जलाने लड़की बाइक की टंकी में बैठकर दूसरे लड़के के साथ घूमी... देखें वीडियो......
CG में बाइक पर अश्लीलता VIDEO: सड़क पर रोमांस करते बाइक से घूमने वाले दो प्रेमी जोड़े गिरफ्तार... Ex-boyfriend को जलाने लड़की बाइक की टंकी में बैठकर दूसरे लड़के के साथ घूमी... देखें वीडियो......

Obscenity on bike in chhattisgarh video viral, Two loving couple arrested

Durg: बाइक में बैठकर अश्लील हरकत करने वाले प्रेमी जोड़े को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में लिया। अश्लील हरकत करते हुये तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो का खुलासा हुआ। मामले मे दो- युवक, दो- युवतीयां को गिरफ्तार किया गया है। लड़की अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए इस तरह की हरकत कर रही थी। जिस बाइक में वो घूम रहे थे वो चोरी की है। बिना नंबर प्लेट की बाइक में रोमांस करते जोड़े का वीडियो वायरल हुआ है। 

जंयती स्टेडियम पास रोड पर एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल सूजूकी मे एक युवती को मोटर सायकल की टंकी पर बैठा कर अश्लील हरकत करते हुये अपने वाहन को तेज व लापर्वाही पुर्वक चलाते हुये ले जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे अत्यन्त ही गंभीरता से लेते पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा उक्त मोटर सायकल सवार युवक –युवतीयो की शीघ्र पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक रखेजा ( भापुसे.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम के.के. वाजपयी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेश कुमार साहु , निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी ए.सी.सी.यु. के नेतृतव मे टीम गठित कर युवक –युवतीयो की पता साजी की जा रही थी। पतासाजी दौरान वायरल वीडियो का सुक्षम्ता से अवलोकन करने पर मोटर सायकल के सामनान्तर एक अन्य वाहन एक्टिवा मे युवक युवती सवार है जो की मोटर सायकल सवार युवक युवतीयो से बातचीत कर रहे थे। 

जिसके आधार पर उक्त दोनो वाहन की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान जवाहर नगर मे उक्त वाहनो की उपस्थिती की जानकारी प्राप्त हुई तलाश करने पर एक घर के बाहर एक्टिवा क्रं. सी जी 07 सी एफ 0919 नीले रंग की खडी दिखाई दी। मकान मे जाकर पूछताछ करने पर भूतल मे दो लडकीयो का किराये पर रहने की जानकारी प्राप्त हुई। एक्टीवा भी इन्ही लडकीयो का होना पाया गया।

 

लड़कियों से पूछताछ करने पर एक्टीवा मे अपने दोस्त उदय सिंह व मोटर सायकल मे दोस्त जावेद के साथ जंयन्ती स्टेडियम मे जाना वहां से वापसी के दौरान उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिससे इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन सुजूकी जिकसर एवं एक्टिवा वाहन बरामद किया गया। दो युवक एवं दो युवतीयो को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।