Gimmick Girl Viral News : क्लास में पढ़ने की जगह कुछ और ही करने लगी नौटंकीबाज़, किया ऐसा कारनामा जिसे देख बैकबेंचर भी कांप उठे- देखें मजेदार वीडियो...
Gimmick Girl Viral News: Instead of studying in the class, the gimmick started doing something else, did such a feat that even the backbenchers shuddered - watch the funny video... Gimmick Girl Viral News : क्लास में पढ़ने की जगह कुछ और ही करने लगी नौटंकीबाज़, किया ऐसा कारनामा जिसे देख बैकबेंचर भी कांप उठे- देखें मजेदार वीडियो...




Ladki Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है. यहा कभी डांस के वीडियो धूम मचाते हैं तो कभी शादी-ब्याह से जुड़ा कंटेंट छा जाता है. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. वीडियो लड़कियों से जुड़ा है जो कॉलेज में पढ़ने के लिए पहुंची हैं. मगर वो क्लास में पढ़ाई की जगह कुछ और ही करने लगती है. लड़कियां क्लास में ऐसा कुछ करती है देखकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा. हालांकि सबकुछ देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा.
क्लास में ये क्या करने लगीं लड़कियां
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि शुरुआत में तीन-चार लड़कियां पढ़ाई के लिए क्लास में पहुंचीं. मगर उनके पहुंचने तक ना तो अन्य स्टूडेंट क्लास में आए और ना ही प्रोफेसर वहां मौजूद थे. ऐसे में सभी ने ऐसा कुछ किया कि शायद ही कभी देखा होगा. दरअसल लड़कियों ने बेंच के ऊपर ही कुर्सी रख दी. अब एक लड़की कुर्सी पर खड़ी हुई और हाथ से पंखे की पंखड़ियां मोड़ने लगी. लड़की ने एक-एक कर तीनों पंखड़ियां मोड़ दीं.
यहां देखिए वीडियो-