Wild Animal : खूंखार मगरमच्छ के दायरे में फँस गया कुत्ता, बचकर निकालने लगभग कामयाब हो ही गया लेकिन एक गलती ने पलटा दिया सारा खेल- देखें वीडियो...

Wild Animal : खूंखार मगरमच्छ के दायरे में फँस गया कुत्ता, बचकर निकालने लगभग कामयाब हो ही गया लेकिन एक गलती ने पलटा दिया सारा खेल- देखें वीडियो...
Wild Animal : खूंखार मगरमच्छ के दायरे में फँस गया कुत्ता, बचकर निकालने लगभग कामयाब हो ही गया लेकिन एक गलती ने पलटा दिया सारा खेल- देखें वीडियो...

Magarmach Ka Hamla: 

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ को पानी के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है. वे पानी में शेर और हाथी जैसे जानवरों से भी पंगा लेने में नहीं हिचकते हैं. मगरमच्छ की एक और खास बात यह होती है कि वो पानी से बाहर जमीन पर भी शिकार दबोचने में सक्षम है. यहां इसके सामने कितना बड़ा भी जानवर आ जाए, मगरमच्छ को नुकसान नहीं पहुंचा पाता है. उल्टा मगरमच्छ उसे निपटा देता है. (Crocodile Attack)

हैरान कर देगा पूरा वीडियो-

सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसे ही खतरनाक शिकारी मगरमच्छ का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में पानी के भीतर छिपकर बैठा है. इधर थोड़ी ही देर बाद एक डॉगी पानी में कूद गया और खूब मस्ती में उछल-कूद करने लगा. उधर  छिपकर बैठे मगरमच्छ ने तुरंत हमला कर दिया. (Crocodile Attack)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसे ही खतरनाक शिकारी मगरमच्छ का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में पानी के भीतर छिपकर बैठा है. इधर थोड़ी ही देर बाद एक डॉगी पानी में कूद गया और खूब मस्ती में उछल-कूद करने लगा. उधर  छिपकर बैठे मगरमच्छ ने तुरंत हमला कर दिया.