Bride Viral News : दुल्हन ने कर दिया कमाल, किया कुछ ऐसा कि स्मार्टनेस देख हर कोई रह गया हैरान, देखे विडियो...
Bride Viral News: The bride did something amazing, everyone was surprised to see her smartness, watch the video... Bride Viral News : दुल्हन ने कर दिया कमाल, किया कुछ ऐसा कि स्मार्टनेस देख हर कोई रह गया हैरान, देखे विडियो...




Bride Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी दूल्हा-दुल्हन अपने यूनिक अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं तो कभी शादियों में अजीब घटनाएं सबका दिमाग खराब कर देती हैं. अभी दुल्हन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसकी गजब स्मार्टनेस देखने को मिल रही है. जैसा कि सबको पता कि देश में बेंगलुरु ऐसी जगह है, जहां कभी हैवी ट्रैफिक लग सकती है. शादी वाले दिन दुल्हन के साथ ऐसा ही कुछ हो गया. फिर क्या था दुल्हन शिकायत करने की बजाय समार्ट तरीके पर काम करने लगी. उसका ये अंदाज सबको काफी पसंद आ रहा है. (Bride Viral News)
दुल्हन ने जीता सबका दिल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन अपना गाड़ी में मैरिज हॉल पहुंचने के लिए परिवार संग निकली है. मेन सड़क पर आते ही उसे हैवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिर इतनी ज्यादा लगी हुई थी कि शादी का मुहूर्त निकिल जाना तय था. ऐसे में दुल्हन ने दिमाग के घोड़े दौड़ाए और कार छोड़कर मेट्रो स्टेशन पहुंच गई. परिवार संग मेट्रो से वो देखते ही देखते मैरिज हॉल में पहुंच गई. उसका यह अंदाज देख हर कोई वीडियो बनाने लगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वे इस पर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. (Bride Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
Whatte STAR!! Stuck in Heavy Traffic, Smart Bengaluru Bride ditches her Car, & takes Metro to reach Wedding Hall just before her marriage muhoortha time!! @peakbengaluru moment ???????????? pic.twitter.com/LsZ3ROV86H
— Forever Bengaluru ????❤️ (@ForeverBLRU) January 16, 2023