Aunty Dance viral-news : बैंड बाजा बजते ही खुद को रोक नहीं पाई चाची, दिखाया ऐसा डांस... नज़ारा देख लोग भी रह दंग- यहाँ देखें वीडियो...

Aunty Dance viral-news: Aunty could not stop herself as soon as the band played, showed such a dance... people were also stunned to see the scene- watch the video here... Aunty Dance viral-news : बैंड बाजा बजते ही खुद को रोक नहीं पाई चाची, दिखाया ऐसा डांस...नज़ारा देख लोग भी रह दंग- यहाँ देखें वीडियो...

Aunty Dance viral-news : बैंड बाजा बजते ही खुद को रोक नहीं पाई चाची, दिखाया ऐसा डांस... नज़ारा देख लोग भी रह दंग- यहाँ देखें वीडियो...
Aunty Dance viral-news : बैंड बाजा बजते ही खुद को रोक नहीं पाई चाची, दिखाया ऐसा डांस... नज़ारा देख लोग भी रह दंग- यहाँ देखें वीडियो...

Aunty Dance viral-news :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर डांस के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें कुछ डांस वीडियो तो इतने यूनिक और आकर्षित होते हैं कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी इसी तरह का एक डांस वीडियो सामने आया है, जो एक चाचीजी से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि बारात निकलने वाली होती है तभी बैंड की धुन सुनकर चाचीजी बाहर आ जाती है और डांस शुरू कर देती है. इस दौरान उनके डांस वीडियो ऐसे होते हैं, जो बिल्कुल हैरत में डाल देते हैं. डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Aunty Dance viral-news)

चाचाजी ने मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में आप देखेंगे कि बारात निकालने की तैयारी हो रही होती है. दूल्हा सज-धज रह है और दूसरी ओर घर के बाहर ढोल और बैंड बज रहा है. बैंड की आवाज सुनकर एक चाचाजी घर से बाहर आती है और डांस शुरू कर देती हैं. चाचीजी अकेले ही डांस का मोर्चा संभाल लेती हैं और एक से बढ़कर एक स्टेप्स कर दिखाने लगती हैं. उनके हाहाकारी डांस को देख बैंड वाले से लेकर बाराती तक सभी हैरत में पड़ जाते हैं. एक लड़का तो चाची के डांस पर पैसे लुटाने भी वहां आ जाता है. (Aunty Dance viral-news)