Viral Video: बोट राइड का आनंद लेते हुए टूरिस्ट जा पहुंचे नदी के बीच, तभी पानी में हुआ कुछ ऐसा टूरिस्ट के भी छुटे पसीने, आप भी रह जायेंगे दंग, देखें वीडियो...

Viral Video: While enjoying the boat ride, the tourists reached the middle of the river, only then something happened in the water, even the tourists started sweating, you will also be stunned, watch the video... Viral Video: बोट राइड का आनंद लेते हुए टूरिस्ट जा पहुंचे नदी के बीच, तभी पानी में हुआ कुछ ऐसा टूरिस्ट के भी छुटे पसीने, आप भी रह जायेंगे दंग, देखें वीडियो...

Viral Video: बोट राइड का आनंद लेते हुए टूरिस्ट जा पहुंचे नदी के बीच, तभी पानी में हुआ कुछ ऐसा टूरिस्ट के भी छुटे पसीने, आप भी रह जायेंगे दंग, देखें वीडियो...
Viral Video: बोट राइड का आनंद लेते हुए टूरिस्ट जा पहुंचे नदी के बीच, तभी पानी में हुआ कुछ ऐसा टूरिस्ट के भी छुटे पसीने, आप भी रह जायेंगे दंग, देखें वीडियो...

Viral Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखेने को मिलता है, यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी नहीं रुकती तो कभी आंखें फटी रह जाती हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है बड़ा रोमांचक हैं. वीडियो कुछ टूरिस्टों से जुड़ा है जो बोट राइड का लुत्फ उठाने के लिए नहर के बीचो बीच जा पहुंचे. मगर थोड़ी ही देर बाद बेचारों के साथ जो कुछ हुआ मानो सभी को नानी याद आ गई हो.

मछलियों ने कर दिया टूरिस्टों पर हमला

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि टूरिस्ट बोट राइड का आनंद ले रहे हैं. मालूम होता है कि बोट नदी के बीच में पहुंचने के बाद कुछ टूरिस्टों ने मछली पकड़ने के लिए कांटा पानी में डाल दिया. उम्मीद थी कि जल्द ही कोई मछली जाल में फंसेगी और उसका स्वादिष्ट भोजन बनाया जाएगा. मगर टूरिस्टों ने जो सोचा अगले पांच सेकंड में उसका उलटा हो गया. दरअसल मछली जाल में फंसने से पहले ही सैकड़ों हजारों की तादाद में मछलियां खुद ब खुद पानी से ऊपर आने लगी.

देखकर लगता है कि मानो मछलियों ने टूरिस्टों की बोट पर हमला कर दिया हो. हैरान करने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि बड़ी तादाद में मछलियां पानी से बाहर छलांग मारती है और दोबारा में पानी गिर पड़ती है. इस दौरान बहुत सारी मछलियां बोट के अंदर भी जा गिरी. इधर आंखों के सामने ऐसा नजारा देखकर टूरिस्ट चिल्लाने तक लगे.

देखिए मजेदार वीडियो