Parents Takes Byju's Office TV : Byju's ने नहीं दिए रिफंड के पैसे, तो बाप-बेटे ने ऑफिस में आकर मचा दिया तहलका, देखे विडियो...

Parents Takes Byju's Office TV: Byju's did not give the refund money, then father and son created a ruckus in the office, watch video... Parents Takes Byju's Office TV : Byju's ने नहीं दिए रिफंड के पैसे, तो बाप-बेटे ने ऑफिस में आकर मचा दिया तहलका, देखे विडियो...

Parents Takes Byju's Office TV : Byju's ने नहीं दिए रिफंड के पैसे, तो बाप-बेटे ने ऑफिस में आकर मचा दिया तहलका, देखे विडियो...
Parents Takes Byju's Office TV : Byju's ने नहीं दिए रिफंड के पैसे, तो बाप-बेटे ने ऑफिस में आकर मचा दिया तहलका, देखे विडियो...

Parents Takes Byju's Office TV :

 

नया भारत डेस्क : हर मां-बाप अच्छी से अच्छी जगहों पर बच्चों को पढ़ाते हैं, ताकि उन्हें किसी भी सब्जेक्ट में कोई कन्फ्यूजन न रहे. वैसे तो स्कूलों के अलावा कई सारे प्राइवेट शिक्षण संस्थान भी देश में चल रहे हैं, लेकिन उनमें भी कुछ संस्थान ऐसे हैं, जिनकी चर्चा पूरे देश में होती है. इनमें ‘बायजू’ का नाम भी शामिल है. ऑनलाइन शिक्षण संस्थानों में बायजू का नाम है. फिलहाल इसी शिक्षण संस्थान से जुड़ा एक मामला काफी चर्चा में है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. (Parents Takes Byju's Office TV)

दरअसल, एक मां-बाप ने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए उसका एडमिशन बायजू में कराया था, लेकिन किसी कारणवश वो फिर बाद में अपने पैसे वापस मांगने लगे. दावा किया जा रहा है कि बायजू ने उनके पैसे लौटाने के लिए एक निर्धारित समय सीमा दी थी, लेकिन जब उन्होंने उस समय सीमा के भीतर पैसे नहीं लौटाए तो उनके सब्र का बांध टूट गया और फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी उम्मीद संस्थान ने भी नहीं की थी. मां-बाप और बेटे मिलकर बायजू के ऑफिस की टीवी की खोलकर लेकर चले गए और जाते-जाते ऑफिस के कर्मचारी से कह गए कि पैसे लौटाने के बाद आकर टीवी ले जाना. (Parents Takes Byju's Office TV)

ये वीडियो हो रहा वायरल-