Social Media Viral News : सड़क पर रईसी दिखाने शख्स ने चलती कार से लुटाए पैसे,लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जो किया- देखें विडियो...

Social Media Viral News: To appear rich on the road, a person looted money from a moving car, but what the police did as soon as the video went viral - watch the video... Social Media Viral News : सड़क पर रईसी दिखाने शख्स ने चलती कार से लुटाए पैसे,लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जो किया- देखें विडियो...

Social Media Viral News : सड़क पर रईसी दिखाने शख्स ने चलती कार से लुटाए पैसे,लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जो किया- देखें विडियो...
Social Media Viral News : सड़क पर रईसी दिखाने शख्स ने चलती कार से लुटाए पैसे,लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जो किया- देखें विडियो...

Social Media Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो नए-नए अमीर बनते हैं और अपनी रईसी का ऐसे दिखावा करते हैं कि उन्हें देख कर लोगों को गुस्सा ही आ जाता है. आपने देखा होगा कि नए-नए रईस बने लोग कैसे सड़कों पर ही पैसे लुटाने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. (Social Media Viral News)

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लग्जरी कार में बैठा एक शख्स चलती कार से ही लड़क पर पैसे लुटाता नजर आ रहा है. हालांकि ये गनीमत रहती है कि उस समय सड़क पर कोई भी नहीं होता है, वरना भगदड़ ही मच जाती और पैसे लूटने के चक्कर में लोग हादसों का भी शिकार हो जाते. जो शख्स पैसे लुटा रहा था, वो रेंज रोवर कार में बैठा हुआ था, जबकि जिन लोगों ने इस घटना के वीडियो को रिकॉर्ड किया, वो स्कॉर्पियो में सवार थे. मामला नोएडा के सेक्टर 20 का बताया जा रहा है. (Social Media Viral News)

देखिए वीडियो-