Viral Video: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया इस रंग-बिरंगे स्कूटर का वीडियो, जब देखा बैंड की तरह जगमगाता ये स्कूटर तो कह दी ये गहरी बात, देखें वायरल वीडियो...

Viral Video: Anand Mahindra shared the video of this colorful scooter, when he saw this scooter shining like a band, he said this deep thing, watch the viral video ... Viral Video: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया इस रंग-बिरंगे स्कूटर का वीडियो, जब देखा बैंड की तरह जगमगाता ये स्कूटर तो कह दी ये गहरी बात, देखें वायरल वीडियो...

Viral Video: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया इस रंग-बिरंगे स्कूटर का वीडियो, जब देखा बैंड की तरह जगमगाता ये स्कूटर तो कह दी ये गहरी बात, देखें वायरल वीडियो...
Viral Video: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया इस रंग-बिरंगे स्कूटर का वीडियो, जब देखा बैंड की तरह जगमगाता ये स्कूटर तो कह दी ये गहरी बात, देखें वायरल वीडियो...

Anand Mahindra shared colorful scooter Viral Video :

 

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक एक्टिव सोशल मीडिया यूज़र (Social Media User) हैं और उनका ट्विटर अकाउंट इस बात का सबूत है। महिंद्रा समय-समय पर अपने अकाउंट से मजेदार तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं, जो कुछ ही देर में वायरल ही हो जाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने 17 जून को एक वीडियो साझा किया है जिसमें दिखाया गया था कि हमारा देश कितना रंगीन और मनोरंजक हो सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो- 

आनंद महिंद्रा ने इस रंग-बिरंगे स्कूटर का वीडियो साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ये वीडियो  एक पेट्रोल-पंप पर खड़ा था और हैंडल के बीच लगी स्क्रीन पर सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना का गीत 'छुप गए सारे नज़ारे' प्ले हो रहा था ।