Metro Dance Viral News: मेट्रो में घुसते ही अचानक नाचने लगा लड़का, आसपास के लोग भी हो गये शॉक- देखें वीडियो...
Metro Dance Viral News: The boy suddenly started dancing as soon as he entered the metro, the people around were also shocked- watch the video... Metro Dance Viral News: मेट्रो में घुसते ही अचानक नाचने लगा लड़का, आसपास के लोग भी हो गये शॉक- देखें वीडियो...




Metro Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : दिल्ली मेट्रो तो आजकल सोशल मीडिया में छाई रहती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोई ना कोई दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो तो काफी ज्यादा फनी होते हैं लेकिन कुछ वीडियो तो हैरान कर देने वाले होते हैं, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर कपल्स के कई सारे वीडियो मेट्रो के वायरल हुए हैं। जहां कुछ कपल्स मेट्रो में किस करते हुए नजर आए हैं तो कुछ घिनौनी हरकतें भी करते है और अब सोसल मीडिया पर एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। (Metro Dance Viral News)
जी हां आपको बता दे, दिल्ली मेट्रो अक्सर अपील करती रहती है कि कोच के अंदर कोई भी डांस स्टंट ना करें लेकिन लोग मानते ही नहीं है। एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया है दरअसल एक शख्स मेट्रो के अंदर आता है, और वह मेट्रो के गेट के पास ही डांस का वीडियो बनवाने लगता है, वीडियो में शख्स बेस्ड सुरताल नाच रहा है पर अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है, ज्यादातर लोगों ने इस पर नकारात्मक कमेंट भी किया है वीडियो में डांस कर रहे शख्स को लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं। (Metro Dance Viral News)