Viral Meme Song: फेमस मीम पर यशराज मुखाते ने बना डाला गाना, विडियो देख लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ- देखें विडियो...
Viral Meme Song: Yashraj Mukhate made a song on the famous meme, people are praising it a lot after watching the video - watch the video... Viral Meme Song: फेमस मीम पर यशराज मुखाते ने बना डाला गाना, विडियो देख लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ- देखें विडियो...




Viral Meme Song:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक मीम जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल मीम को अब तक कई लोग देख चुकें है साथ ही लोग इस मीम पर ढे़रो कमेंट भी कर रहें हैं .ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रहें इस वीडियो में आप यशराज मुखाते को ‘Just looking like a Wow’, नाम के गाने को गाते हुए देख सकते हैं. ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि इस पर बड़े से बड़े अभिनेता डायलॉग पर लिप्सिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं. (Viral Meme Song)
डायलॉग पर बनाया गाना
बॉलीवुड के सेलेब्रेटी इस गाने पर लिप्सिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही इस डायलॉग पर जवान फेम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपना वीडियो डाला. अभी हाल ही में मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन प्रोग्राम में नीता अंबानी की तारीफ करते हुए रणवीर सिंह ने बिल्कुल वाव’ डायलॉग का इस्तेमाल किया .’Just looking like a Wow’ डायलॉग इतना पॉपुलर हो गया कि अब यशराज मुखाते ने इस डायलॉग पर एक गाना बना दिया. उनका यह गाना सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है. साथ ही ये तेजी के वायरल भी हो रहा है. (Viral Meme Song)
यहां देखें वीडियो-