Insect Momos Viral Video: शख्स ने मोमोस में भर दिए जिदा कीड़े, फिर पकाकर जब दिखाया...- देखें विडियो...
Insect Momos Viral Video: A person filled momos with live insects, then cooked them and showed them...- Watch video... Insect Momos Viral Video: शख्स ने मोमोस में भर दिए जिदा कीड़े, फिर पकाकर जब दिखाया...- देखें विडियो...




Momos Ka Viral Video:
नया भारत डेस्क : अगर आप भी मोमोज के दीवाने हैं तो वायरल वीडियो आपको बहुत निराश करने वाला है. इसमें एक मोमोज वाले ने ऐसी हरकत की है, जिसे देख आपको सोच में पड़ जाएंगे. या फिर हो सकता है कि आपको मोमोज से घिन्न पड़ जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मोमोज वाला मोमोज के अंदर जिंदा कीड़े भरते नजर आ रहा है. (Insect Momos Viral Video)
मोमोज में भर दिए कीड़े
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं एक मोमोज वाला मोमोज तैयार कर रहा है. वो अचानक एक मोमोज में जिंदा कीड़े भरने लगता है. कीड़े भरने के बाद जल्दी से मोमोज को चारों ओर से बंद कर देता है. सारे कीड़े मोमोज के अंदर एकदम जिंदा नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि किस तरह शख्स कीड़े भरकर मोमोज को पकाने लगता है. फिर निकालकर उसे परोस देता है. मोमज खोलने पर सारे कीड़े उबल जाते हैं, जिसे देखकर ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो रही है. (Insect Momos Viral Video)
देखिए वीडियो:-