Shocking Car Accident : फ़िल्मी स्टाइल में हवा में चार बार पलटी SUV, ड्राइवर हवा में उछला, यहाँ देखें खौफनाक मंजर....

Shocking Car Accident: SUV overturned four times in the air in filmy style, the driver jumped in the air, see the horrifying scene here.... Shocking Car Accident : फ़िल्मी स्टाइल में हवा में चार बार पलटी SUV, ड्राइवर हवा में उछला, यहाँ देखें खौफनाक मंजर....

Shocking Car Accident : फ़िल्मी स्टाइल में हवा में चार बार पलटी SUV, ड्राइवर हवा में उछला, यहाँ देखें खौफनाक मंजर....
Shocking Car Accident : फ़िल्मी स्टाइल में हवा में चार बार पलटी SUV, ड्राइवर हवा में उछला, यहाँ देखें खौफनाक मंजर....

Shocking Car Accident :

 

नया भारत डेस्क : कुवैत में हुए एक भीषण कार हादसे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ड्राइवर चमत्कारिक ढंग से जीवित बच निकलता है. कथित तौर पर यह घटना मुबारक अल-कबीर गवर्नरेट में बीते शनिवार को हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो बैठता है. फिर गाड़ी कई बार हवा में पलटते हुए गिरती है. ये हादसा इतना जोरदार था कि ड्राइवर भी कई फीट ऊपर उछलकर गिरता है.

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा अबू अल हसनिया समुद्र तट पर हुआ. वीडियो में एक एसयूवी को समुद्र किनारे तेज रफ्तार में दौड़ते हुए दिखाया गया है. लेकिन जैसे ही लहरे बढ़ने लगती हैं, गाड़ी कंट्रोल करने में ड्राइवर को संघर्ष करना पड़ता है. अगले ही पल गाड़ी मुड़ती है, और फिर हवा में कई बार गोते लगाते हुए पानी में गिरती है. चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर भी हवा में कई फीट ऊपर उछलकर पानी में गिरता है. हालांकि, वह चमत्कारिक रूप से बच निकलता है. उसे केवल मामूली चोटें आई हैं. वीडियो में उसे हादसे के बाद वहां से दूर जाते हुए देखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने वाहन को समुद्र किनारे पलटा हुआ पाया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फिलहाल, वाहन जब्त कर 34 वर्षीय ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बचा है.

यहां देखें, भयानक कार हादसे का वीडियो-