Viral Video : अनोखे अंदाज में नाच-गाकर पढ़ाते हैं ये शिक्षक, देखे कर आप भी कहेंगे- वाह गुरुजी वाह, देखे पूरी वीडियो...
Viral Video: These teachers teach by singing and dancing in a unique way, after seeing you you will also say - Wow Guruji, watch the full video... Viral Video : अनोखे अंदाज में नाच-गाकर पढ़ाते हैं ये शिक्षक, देखे कर आप भी कहेंगे- वाह गुरुजी वाह, देखे पूरी वीडियो...




Social media Viral Video :
भारत व अन्य देशों में समाज निर्माण के लिए शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक एक सभ्य समाज के निर्माण में मजबूत स्तंभ होते हैं। देश में एजुकेशन पॉलिसी में पढ़ने-पढ़ाने के तरीके को लेकर आए दिन नई बहस देखने को मिलती है. बिहार के समस्तीपुर के प्राथमिक कन्या विद्यालय में बैद्यनाथ रजक नाम के शिक्षक गाना गाकर बच्चों को बिहार की चौहद्दी सिखा रहे हैं. 2:20 मिनट के इस वीडियो में बैद्यनाथ रजक स्कूल के छात्रों को बिहार के चौहद्दी में स्थित नेपाल, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की खासियत भी बता रहे हैं. बैद्यनाथ रजक के वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. टीचर के पढ़ाने का तरीका बेहद अलग और खास है. लोग उनके अनोखे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो :