Fire StuntViral News: आग से खिलवाड़ करना लड़को को पड़ा भारी, हो गया ये कांड, देखें विडियो...
Fire StuntViral News: Playing with fire cost the boys dearly, this incident happened, watch video... Fire StuntViral News: आग से खिलवाड़ करना लड़को को पड़ा भारी, हो गया ये कांड, देखें विडियो...




Fire StuntViral News :
नया भारत डेस्क : आग और पानी से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए ऐसा करने से कब कोई कैसी मुसीबत में फंस जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. यह बता जानते हुए भी लोग हर चीज को हल्के में लेते है और स्टंट दिखाना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग तो इसमें सफल हो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसा फंसते हैं कि नानी याद आने लगती है. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो दो लड़कों से जुड़ा हुआ है और दोनों मिलकर आग के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. लेकिन फ्रेम में जो कुछ भी कैद हुआ कोई भी हिल जाएगा. (Fire StuntViral News)
आग से खिलवाड़ पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के हाथ में बोतल लिए छत पर खड़े हैं. मालूम होता है कि बोतल में कोई ज्वलनशील पदार्थ है. उसने दोनों आग लगा लेते हैं और फिर खिलवाड़ शुरू कर देते हैं. बस यहीं पर दोनों ने गलती कर दी. लड़के जहां जहां ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता वहां आग लग जाती. इसी प्रोसेस में उससे गलती हो गई और साथ खड़े लड़के पर कुछ बूंदे गिर गईं. फिर क्या था देखते ही देखते लड़के के शरीर में आग फैल गई. आग लगते ही वो तड़पने लगा और उसे बुझाने के प्रयास करने लगा. दोनों को समझ ही नहीं आ रहा था कि कैसे आग पर काबू पाएं. (Fire StuntViral News)
यहां देखिए किस तरह लपेटे में आया लड़का-
लोग सही कहते है ज्यादा अति करने पर दुर्गति तुरंत होता है ☺️ pic.twitter.com/OGDN51FmaD
— छपरा जिला ???????? (@ChapraZila) February 1, 2024