Creating a Ruckus : फ़िल्मी अंदाज में टॉवेल पहनकर कार से नीचे उतरा शख्स, फिर जो उसने हरकत की... नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश...

Creating a Ruckus : फ़िल्मी अंदाज में टॉवेल पहनकर कार से नीचे उतरा शख्स, फिर जो उसने हरकत की... नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश...
Creating a Ruckus : फ़िल्मी अंदाज में टॉवेल पहनकर कार से नीचे उतरा शख्स, फिर जो उसने हरकत की... नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश...

Creating a Ruckus :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हजारो तादात में लोग वीडियो अपलोड करते है, इनमे कई प्रकार के नज़ारे देखने को मिलते है, कई को देख हम हंसी से लोटपोट हो जाते है तो कई को देख हमारी सांसे अटक जाती है, अभी जो वीडियो सामने आया है उसमे शिफ्ट डिजायर कार से उतरते ही एक शख्स ने जोरदार हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सबसे पहले तो टॉवेल पहनकर बीच सड़क पर शिफ्ट डिजायर कार में शख्स पहुंचा। जिले के सीएसईबी चौकी के सामने बीच सड़क पर कार खड़ी कर हंगामा मचाता रहा। शख्स ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, दर्री पुलिस ने चोरी के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया है और बुरी तरह उसकी पिटाई कर रही हैं। बेटे को छोड़ने के लिए 30 हज़ार की मांग कर रही है। (Creating a Ruckus)

बीच सड़क पर हंगामे को देख राहगीरों की भी भीड़ लग गयी और जाम की स्थिति निर्मित हो गई। शख्स का नाम दर्री निवासी राज कुमार नेताम बताया हैं। लगभग 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा। सीएसईबी पुलिस के समझाइश के बाद राज कुमार मान गया। दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि, चोरी के मामले में कार्यवाही की है। कुछ लड़कों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन, हंगामा मचाने वाला व्यक्ति जिस लड़के का नाम का जिक्र कर रहा हैं। वह उनमें शामिल नहीं है। (Creating a Ruckus)

देखिए VIDEO –