Aunty viral-news : पार्क में पहुँचकर बच्चो के झूले में चढ़कर खेलने लगी आंटी, तभी हुआ कुछ ऐसा नज़ारा देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Aunty viral-news: After reaching the park, Aunty started playing in the children's swing, only then something happened, you will not be able to stop laughing after seeing such a scene - watch funny video... Aunty viral-news : पार्क में पहुँचकर बच्चो के झूले में चढ़कर खेलने लगी आंटी, तभी हुआ कुछ ऐसा नज़ारा देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...




Aunty Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी डांस वीडियो तो कभी शादी से जुड़े आए दिन सुर्खियां बटोरते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान फनी वीडियोज की तरफ जाता है. इनमें कुछ नजारे ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद चाहकर भी कोई हंसी को नहीं रोक पाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर ध्यान खींच रहा है, जो एक आंटी से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि पार्क जाकर आंटी बच्चों के साथ स्लाइड स्विंग पर फिसल रही हैं. (Aunty viral-news)
बुरी तरह गिरीं आंटी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आंटी पार्क घूमने गई हैं तभी उनकी नजर बच्चों पर पड़ती हैं जो झूला झूल रहे होते हैं. देखते ही देखते आंटी भी स्लाइडिंग स्विंग पर चढ़ जाती है और फिसलने लगती हैं. मगर वो जैसे ही लैंड करती हैं उनका बैलेंस बिगड़ जाता है. (Aunty viral-news)
यहां देखिए वीडियो-