380 फीट गहरे झरने पर लेटी लड़की VIDEO: पानी में लेटकर लिया वाटरफॉल का मजा... देखें वीडियो रह जाएंगे हैरान.....
Waterfall Viral Video डेस्क। सोशल मीडिया में झरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक लड़की 380 फीट की ऊंचाई पर जाकर झरने का लुफ्त उठा रही है. लड़की इतनी ऊंचाई वाले झरने पर जाकर पानी पर लेटी हुई है और झरना काफी गहरा है. जिसे तो देखकर भी लोगों को डर लग जाए. लड़की बहुत ही आसानी से और मजे के साथ इतनी ऊंचाई पर झरने का लुफ्त उठा रही है. महिला झरने के ठीक ऊपर बेखौफ लेटी नजर आ रही है.




Waterfall Viral Video
डेस्क। सोशल मीडिया में झरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक लड़की 380 फीट की ऊंचाई पर जाकर झरने का लुफ्त उठा रही है. लड़की इतनी ऊंचाई वाले झरने पर जाकर पानी पर लेटी हुई है और झरना काफी गहरा है. जिसे तो देखकर भी लोगों को डर लग जाए. लड़की बहुत ही आसानी से और मजे के साथ इतनी ऊंचाई पर झरने का लुफ्त उठा रही है. महिला झरने के ठीक ऊपर बेखौफ लेटी नजर आ रही है.
वीडियो जाम्बिया के विक्टोरिया फॉल्स का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की करीब 380 फीट की ऊंचाई पर जाकर झरने का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. वीडियो में लड़की बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ झरने का मजा लेते हुए नजर आ रही है.