Viral Video Today: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे ले....

Viral Video Today: Who makes such a joke with bullet? You also watch the video and enjoy.... Viral Video Today: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे ले....

Viral Video Today: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे ले....
Viral Video Today: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे ले....

Viral Video Today :

 

नया भारत डेस्क : जुगाड़ के मामले में हम भारतीयों का कोई जवाब नहीं है. आलम ये है कि ‘ जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ का इस्तेमाल कर लोग ऐसी-ऐसी चीजें बना दे रहे हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां लोग अपने टैलेंट को एक्सप्रेस कर पाते हैं. कई बार कम संसाधनों में कुछ लोग बड़ी चीजों का निर्माण कर लेते हैं और बड़े-बड़े लोगों को हैरत में डाल देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का अपनी साइकिल को ही बुलेट का रूप दे देता है. इतना ही नहीं वो उसे लेकर सड़क पर भी उतर जाता है. हालांकि, वो पैडल के सहारे उसे चलाता दिख रहा है.

साइकिल को बनाया बुलेट

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लड़का साइकिल को मॉडिफाई करके उसे बुलेट का रूप दे देता है. फिर उसे लेकर सड़क पर निकल जाता है. सड़क पर चलते लोग भी उसकी कलाकारी को देख हैरान हो गए. लड़का पैडल के सहारे साइकिल रूपी बुलेट को चलाता दिख रहा है. 

देखें वीडियो: