Girl Dance Viral News : जमीन छोड़ पेड़ पर चढ़कर अजीबो-गरीब डांस करने लगी लड़की, यहाँ देखें मजेदार विडियो...
Girl Dance Viral News: A girl left the ground and climbed a tree and started doing strange dance, watch the funny video here... Girl Dance Viral News : जमीन छोड़ पेड़ पर चढ़कर अजीबो-गरीब डांस करने लगी लड़की, यहाँ देखें मजेदार विडियो...




Girl Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं जो पूरी तरह से चौंका देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसमें एक लड़की डांस करती नजर आ रही है. लेकिन जिस जगह पर वो डांस करने गई वो ही चौंकाने वाला है. आप देखेंगे कि लड़की डांस के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई है. इसे देख यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. (Girl Dance Viral News)
लड़की ने किया पेड़ पर डांस
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की डांस रील बनाने के चक्कर कुछ अलग करना चाहती थी. अचानक उसे कुछ सूझा और वो पेड़ पर चढ़ गई. बॉलीवुड का गाना बजाकर लड़की देखते ही देखते पेड़ पर ही डांस शुरू कर देती हैं. लड़की ने किसी स्टेज परफॉर्मेंस वाला गेटअप भी धारण किया हुआ है. देख सकते हैं कि किस तरह वो पेड़ की ऊंची डांस पर चढ़ी हुई है और बिना सपोर्ट के डांस में बिजी है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ देखते ही देखते वायरल हो गया. (Girl Dance Viral News)
वीडियो इंस्टाग्राम पर देखें-