Shocking : समंदर में सर्फिग का लुत्फ उठा रहा था शख्स, तभी खतरनाक समुद्री जीव ने किया अटैक और फिर! देखे विडियो...
Shocking: The person was enjoying surfing in the sea, only then the dangerous sea creature attacked and then! Watch video... Shocking : समंदर में सर्फिग का लुत्फ उठा रहा था शख्स, तभी खतरनाक समुद्री जीव ने किया अटैक और फिर! देखे विडियो...




Social Media Viral Video :
विशालकाय व्हेल (Giant Whale) और शार्क (Shark) जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक जानवर भी समंदर में ही रहते हैं. हालांकि इसके बावजूद इंसान समुद्र में जाने से घबराते नहीं हैं. अब लोग सिर्फ समुद्र किनारे ही मौज मस्ती नहीं करते, बल्कि सर्फिंग करते हुए बीच समंदर में भी पहुंच जाते हैं. हालांकि सर्फिंग के दौरान कभी-कभी लोगों को कुछ परेशानियां भी होती हैं. समुद्र में रहने वाले जीव उनपर हमला भी कर देते हैं. वैसे तो ऐसा अक्सर नहीं होता, लेकिन कभी-कभी होने वाली ऐसी घटनाएं लोगों को हैरान जरूर कर देती हैं.
दरअसल, ऑक्टोपस को आठ पैरों वाला जीव कहा जाता है, जो देखने में बड़ा ही विचित्र होता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स समंदर में सर्फिंग कर रहा है, तभी समुद्र के नीचे एक जीव अचानक तैरता हुआ उसके पास पहुंच जाता है. यह जीव एक स्क्विड होता है, जो ऑक्टोपस की ही एक प्रजाति है. स्क्विड पहले तो अपना एक पैर पानी से बाहर निकाल कर सर्फिंग बोर्ड पर रखता है, जिससे शख्स बचने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में वह सर्फिंग बोर्ड पर दोनों तरफ से हमला बोल देता है.
देखें वीडियो: