Train Dance Viral Video: चलती ट्रेन में अंकल ने दिखाया ऐसा डांस, देखते रह गये आसपास के लोग- देखें मजेदार विडियो...
Train Dance Viral Video: Uncle showed such a dance in a moving train, people around kept watching - watch the funny video... Train Dance Viral Video: चलती ट्रेन में अंकल ने दिखाया ऐसा डांस, देखते रह गये आसपास के लोग- देखें मजेदार विडियो...




Train Dance Viral Video :
नया भारत डेस्क : मेट्रो से लेकर इंडियन रेलवे की ट्रेनों में लोग जमकर वीडियोज और रील्स बनाते हैं. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.ट्रेन में सफर करने का अपना अलग ही मजा होता है. इस दौरान हमें कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसे देख लगता है सफर कभी खत्म न हो.और वो लम्हा यूं ही साथ चलता रहे. (Train Dance Viral Video)
सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे वीडियो में ट्रेन में यात्रा के दौरान एक अंकल ने शानदार डांस प्रदर्शन दिया जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए है और उनकी तारीफ करने में लग गए , वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे है. अंकल ने ऐसा गर्दा डांस किया कि जिसे देखने के बाद कोच में बैठे हर यात्री के चेहरे पर मुस्कान आ गई. अंकल की एनर्जी और डांस स्टेप्स को देखकर आपके अंदर भी जोश आ जाएगा. (Train Dance Viral Video)
यहां देखें पूरा वीडियो-