Priyanka Chopra Seen Romancing With Nick Jonas : बर्फीली पहाड़ियों में पति निक जोनास के साथ रोमांस करती नज़र आयी प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती की भी दिखाई झलक- देखें फोटोज और वीडियो....
Priyanka Chopra Video: Priyanka Chopra was seen romancing with husband Nick Jonas in the snowy hills, glimpses of daughter Malti were also seen – see photos and videos…. Priyanka Chopra Video: बर्फीली पहाड़ियों में पति निक जोनास के साथ रोमांस करती नज़र आयी प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती की भी दिखाई झलक- देखें फोटोज और वीडियो....




Priyanka Chopra Seen Romancing With Nick Jonas :
नया भारत डेस्क : बर्फीली पहाड़ियों के बीच पति निक जोनस के साथ कोजी हुईं प्रियंका चोपड़ा. निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के साथ कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे ये कपल काफी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहा हैं। ये फोटोज उन्होंने अमेरिका के एस्पेन में हाल ही में स्की वेकेशन से बेटी मालती के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। (Priyanka Chopra Seen Romancing With Nick Jonas)
निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के साथ शेयर की रोमांटक तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास हाल ही में अमेरिका के एस्पेन, कोलोराडो में स्की वेकेशन पर गए थे। इस दौरान दोनों बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को भी हॉलिडे पर ले गए, जहां उनके दोस्त भी उनके साथ नज़र आये। बुधवार को निक ने इंस्टाग्राम पर अपना 'ऐस्पन फोटो डंप' शेयर किया, जिसमें निक के साथ प्रियंका और मालती दिखे। उनकी ये फैमिली फोटो काफी कमाल की थी। निक और प्रियंका की बर्फ पर लेटे हुए एक तस्वीर भी थी साथ ही दोनों क़ाफी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आये। (Priyanka Chopra Seen Romancing With Nick Jonas)