Mini AC Price in India: भरी गर्मी में शिमला जैसी ठंडक, केवल Rs. 999 की कीमत पर ...
Mini AC Price in India: Coolness like Shimla in hot summer, only Rs. Priced at 999... Mini AC Price in India: भरी गर्मी में शिमला जैसी ठंडक, केवल Rs. 999 की कीमत पर ...




गर्मी की शुरुआत होने से पहले ही हम आपके लिए एक एसी लेकर आ गए हैं जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम है। ये एक 2 इन 1 प्रोडक्ट है जो फोन को चार्ज करने के साथ कमरे को ठंडा करने का भी काम करता है। आइए Vogek 2-in-1 Mini AC की खासियत और कीमत के बारे में जानते हैं। (Mini AC Price in India)
Vogek 2-in-1 Mini AC
इस बार गर्मी से राहत पाने के लिए आप मिनी एयर कंडीशनर (Mini Air Conditioner) खरीद सकते हैं। ये एक साथ दो काम करने वाला 2 इन 1 प्रोडक्ट है। ये मिनी एयर कंडीशनर ठंडी हवा देने के साथ पॉवर बैंक के तौर पर भी काम करता है। इसके जरिए आप मोबाइल, लैपटॉप या अन्य डिवाइसों को चार्ज किया जा सकता है। (Mini AC Price in India)
Vogek 2-in-1 Mini AC Price
कीमत की बात करें तो 6000mAh पॉवर बैटरी और मिनी एयर कंडीशनर की कीमत केवल 949 रुपये है। इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। इस पॉवर बैंक के साथ आने वाली मिनी एयर कंडीशनर की फ्री शिपिंग भी है। ऐसे में आपके लिए ये डिवाइस 1000 रुपये से कम का पड़ेगा। (Mini AC Price in India)
6000mAh Power Bank with Mini AC Features
2 इन 1 मिनी में एयर कंडीशनर और 6000mAh बैटरी का पॉवर बैंक है। दावा है कि फुल चार्जिंग में ये डिवाइस करीब 6 घंटे तक चल सकता है। इस डिवाइस में मल्टीग्रेड मोटर है, जो 3 फैन मोड फीचर के साथ आता है। ये काफी हैंडी होने के कारण आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। एक जगह से दूसरी जगह इस डिवाइस को लेकर जाया जा सकता है। (Mini AC Price in India)