Holi Special Trains: रेल यात्रियों को Holi का स्पेशल तोहफा! रेलवे चला रहा है Holi Special Train यहाँ देखे पूरी लिस्ट...
Holi Special Trains: Holi's special gift to railway passengers! Railway is running Holi Special Train, see full list here... Holi Special Trains: रेल यात्रियों को Holi का स्पेशल तोहफा! रेलवे चला रहा है Holi Special Train यहाँ देखे पूरी लिस्ट...




Holi Special Trains Update :
नया भारत डेस्क : इस बार होली (Holi 2022) पर आप अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने भी होली के लिए टिकट करा रखा है तो आपको ट्रेन में कंफर्म सीट (confirm train ticket) आसानी से मिल जाएगी. क्या आप भी होली पर अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन ट्रेन में टिकटों की मारामारी को लेकर असमंजस में हैं. अगर ऐसा है तो आज हम आपको बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं. (Holi Special Trains Update)
होली और दिवाली, ये देश के ऐसे 2 बड़े त्योहार हैं, जिसे हर कोई अपनों के साथ मनाना चाहता है. यही वजह है कि इन त्योहारों के आसपास अपने घर लौटने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इस बार भी होली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके चलते अधिकतर ट्रेनों की बुकिंग पूरी तरह फुल हो गई है. अगर आप भी होली पर घर जाने का सोच रहे हैं तो परेशान न हों. भारतीय रेलवे ने ऐसे लोगों को त्योहार पर घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रेनों की जानकारी देते हैं. (Holi Special Trains Update)
गोरखपुर से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन :
भारतीय रेलवे की जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से 3 और 10 मार्च को अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस (05005) (Holi Special Trains 2023) को दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं अमृतसर से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन (05006) 4 और 11 मार्च को दोपहर 12:45 बजे चलेगी. (Holi Special Trains Update)
मुंबई से गोरखपुर भी चलेगी रेल :
इसी तरह गोरखपुर से मुंबई जाने वाली गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस (05053) (Holi Special Fare Trains 2023) 4 और 11 मार्च को सुबह 4:10 बजे स्टार्ट होगी. वहीं मुंबई से गोरखपुर आने वाली ट्रेन सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांद्रा (05054) 4 और 11 मार्च की शाम को 7:25 बजे मुंबई से प्रस्थान करेगी. (Holi Special Trains Update)
केरल- गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन :
गोरखपुर से केरल जाने वाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन (05303) 4 और 11 मार्च को सुबह 8:30 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं केरल से गोरखपुर आनेवाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन (05304) 6 और 13 मार्च को सुबह 11:55 बजे निकलेगी. (Holi Special Trains Update)
गुजरात-मुंबई के बीच भी होली स्पेशल :
गुजरात के सूरत से मुंबई जानेवाली सूरत-करमाली एक्सप्रेस (09193) (Holi Special Trains 2023) 7 मार्च 2023 को शाम 19.50 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.25 बजे करमाली पहुंचेगी. वहां से करमाली-सूरत स्पेशल ट्रेन 8 मार्च 2023 को करमाली से शाम 16:20 बजे स्टार्ट होगी. इसके अगले दिन सुबह 8 बजे ट्रेन सूरत पहुंच जाएगी. (Holi Special Trains Update)