Jandhan Yojana: जनधन खाताधारकों को हर माह मिलेंगे 3000 रुपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी....
Jandhan Yojana: Jan Dhan account holders will get Rs 3000 every month, see complete information here.... Jandhan Yojana : जनधन खाताधारकों को हर माह मिलेंगे 3000 रुपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी....




PM Shram Yogi Maandhan Yojana :
नया भारत डेस्क : जन धन खाताधारकों ( Jan Dhan Account Holders ) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है ! देशभर के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से कई योजना केंद्र पोषित है तो कई राज्य पोषित योजनाएं, इस तरह केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। इसी उद्देश्य के तहत केंद्र सरकार की ओर से पीएम सम्मान निधि योजना जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है उसका संचालन किया जा रहा है। इसमें किसानों को सीधा पैसा उनके खातों में ट्रांसफर किया जाता है। (PM Jandhan Yojana)
इसके अलावा किसानों को कृषि यंत्रों, खाद और कीटनाशकों पर सब्सिडी देने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में जनधन योजना जो केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। इस योजना के तहत खाता खोला जाता है जिसके कई लाभ है। बता दें कि इस खाते में ही सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ सबसे पहले दिया जाता है। इसलिए जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें जनधन खाता जरूर खुलवाना चाहिए। (PM Jandhan Yojana)
जानिए जनधन खाते में हर माह कैसे आएंगे 3 हजार रुपए :
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार खाताधारकों को हर माह तीन हजार रुपए दे रही है। इस योजना में आपको नाममात्र का सहयोग देना होगा और आपके बुढ़ापे में हर माह तीन हजार की पेंशन जनधन खाते के जरिये आपको मिल जाएगी। इस योजना के तहत सरकार जनधन खाते में हर माह तीन हजार रुपए लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करती है। इस योजना में मिलने वाले रुपयों को पेंशन के रूप में दिया जाता है। (PM Jandhan Yojana)
हर माह तीन हजार रुपए पाने के लिए करना होगा ये काम :
यदि आप भी बढ़ापे में हर माह तीन हजार की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेान करना होगा। आप जनधन खाता की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय बैंकों में भी रजिस्ट्रेशन कराकर खाता खुलवाया जा सकता है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। वहीं आपको पहले से कोई आपके पास बचत खाता है तो उस बचत खाता की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। आप चाहे तो अपने बचत खाते को भी जनधन खाते में परिवर्तित करवा सकते हैं। (PM Jandhan Yojana)
कौन उठा सकता है पीएम श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है। असंगठित क्षेत्र से तात्पर्य यह है कि जिनका डाटा सरकार के पास नहीं है। इस योजना मुख्य उद्देश्य देश में ऐसे लोगों की संख्या का पता करना है जो असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए है और छोटा-मोटा काम करके अपनी आजीविका चलाते हैं। असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्टा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर शामिल किया गया है। इसके अलावा जो भी आपके आसपास कामगार है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त हैं कि उनकी आय 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। (PM Jandhan Yojana)
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के लिए क्या है पात्रता/शर्तें
- इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपए या इससे कम होना चाहिए।
- आवेदक पहले से किसी पेंशन स्कीम का लाभ न ले रहा होना चाहिए।
- इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं।
- पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद हर माह लाभार्थी के खाते में दी जाएगी।
- ऐसे नागरिक जो आय कर का देते हैं वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। (PM Jandhan Yojana)
योजना का लाभ लेने के लिए हर माह कितनी राशि का देना होगा योगदान :
यदि आप पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में पेंशन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बहुत ही मामूली सा प्रीमियम अदा करना होगा। यदि आप 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुुड़ते हैं तो आपको 55 रुपए की राशि बतौर प्रीमियम हर माह जमा करानी होगी। वहीं आप 29 वर्ष की आयु में इस योजना में शामिल होते हैं तो आपका 100 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। वहीं आप 40 साल की आयु में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको 200 रुपए की राशि प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी। बता दें कि इस योजना में जितना प्रीमियम आप जमा कराते हैं उतना ही प्रीमियम सरकार की ओर से आपके खाते में जमा कराया जाता है। इस तरह आपको योजना में सिर्फ आधे प्रीमियम का ही भुगतान करना होता है। (PM Jandhan Yojana)
योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता :
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले का पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का पत्र व्यवहार का पता
- आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है। (PM Jandhan Yojana)
कैसे करें पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में आवेदन :
जो भी व्यक्ति पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ निकटतम जनसेवा केंद्र में जाना होगा। इसके बाद उसे अपने सभी दस्तावेजों को सीएससी अधिकारी के पास जमा करना होगा। इसके बाद सीएससी एजेंट आपका फॉर्म भर देंगे तथा आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल कर आपको दे देंगे। आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख लें। (PM Jandhan Yojana)