EPFO News : बड़ी खबर! ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में बढ़ी नौकरियां, EPFO से जुड़ गए 17.21 लाख नए सदस्य...
EPFO News: Big news! Jobs increased in organized sector, 17.21 lakh new members joined EPFO... EPFO News : बड़ी खबर! ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में बढ़ी नौकरियां, EPFO से जुड़ गए 17.21 लाख नए सदस्य...




EPFO News :
नया भारत डेस्क : ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में नई नौकरियां काफी बढ़ गई हैं. नियमित वेतन पर रखे गये लोगों के बारे जारी आंकड़े से इस बारे में जानकारी मिली है. श्रम मंत्रालय के सोमवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी है. श्रम मंत्रालय ने कहा है कि इस साल अगस्त के मुकाबले सितंबर में शुद्ध रूप से 21,475 नये सदस्य ईपीएफओ से जुड़े. वहीं, सालाना आधार पर सितंबर, 2022 के मुकाबले इस वर्ष इसी माह में शुद्ध रूप से 38,262 नये सदस्य जुड़े थे. (EPFO News)
मंत्रालय ने कहा कि करीब 8.92 लाख नये सदस्य सितंबर में ईपीएफओ की योजनाओं से जुड़े हैं. नये सदस्यों में 18 58.92 प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के हैं. यह बताता है कि जो सदस्य कार्यबल से जुड़े हैं, उसमें बड़ी संख्या में युवा हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार नौकरी मिली है. (EPFO News)
11.93 लाख सदस्य पहले निकले बाहर
नियमित वेतन पर रखे गये (पेरोल) लोगों के आंकड़ों से पता चलता है कि 11.93 लाख सदस्य बाहर निकले लेकिन फिर से वे ईपीएफओ से जुड़े हैं. यानी उन्होंने अपनी नौकरी बदली है. बयान के मुताबिक, इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गये. इन लोगों ने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपने ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) को नये संस्थान में हस्तांतरित करने का विकल्प चुना. (EPFO News)
8.92 लाख नये सदस्य जुड़े
आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में 3.67 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर हुए. यह इससे पिछले माह के मुकाबले 12.17 प्रतिशत कम है. ईपीएफओ से बाहर होने वाले सदस्यों की संख्या जून, 2023 से घट रही है. मंत्रालय ने कहा कि माह के दौरान 8.92 लाख नये सदस्य जुड़े. इसमें से करीब 2.26 लाख महिला सदस्य हैं, जो पहली बार ईपीएफओ से जुड़ी हैं. साथ ही, शुद्ध रूप से करीब 3.30 लाख महिलाएं ईपीएफओ से जुड़ी हैं. (EPFO News)
कौन सा राज्य रहा टॉप पर
‘पेरोल’ के राज्यवार आंकड़े को देखा जाए तो सबसे ज्यादा सदस्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में जोड़े गये. शुद्ध रूप से जो सदस्य जोड़े गये, उसमें इनकी हिस्सेदारी 57.42 प्रतिशत है. इन राज्यों ने 9.88 लाख सदस्यों को जोड़ा. आंकड़ों के मुताबिक, चीनी उद्योग, कूरियर सेवा, लोहा और इस्पात, अस्पताल, ट्रैवल एजेंसियों आदि में काम करने वालों की संख्या उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. चूंकि आंकड़ा सृजन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. ऐसे में कर्मचारियों का रिकॉर्ड लगातार अद्यतन होते रहे हैं. अत: ये आंकड़े अस्थायी है. (EPFO News)