Airtel Best Recharge Plan : अब मात्र 5 रुपये रोज खर्च कर लें 365 दिन का अनलिमिटेड मज़ा, एयरटेल ने लांच किया नया प्लान, मिलेंगे और भी कई फायदे...

Airtel Best Recharge Plan: Now spend only 5 rupees daily for 365 days of unlimited fun, Airtel has launched a new plan, you will get many more benefits... Airtel Best Recharge Plan : अब मात्र 5 रुपये रोज खर्च कर लें 365 दिन का अनलिमिटेड मज़ा, एयरटेल ने लांच किया नया प्लान, मिलेंगे और भी कई फायदे...

Airtel Best Recharge Plan : अब मात्र 5 रुपये रोज खर्च कर लें 365 दिन का अनलिमिटेड मज़ा, एयरटेल ने लांच किया नया प्लान, मिलेंगे और भी कई फायदे...
Airtel Best Recharge Plan : अब मात्र 5 रुपये रोज खर्च कर लें 365 दिन का अनलिमिटेड मज़ा, एयरटेल ने लांच किया नया प्लान, मिलेंगे और भी कई फायदे...

Airtel Best Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप एयरटेल की टेलीकॉम सेवाओं का उपयोग करते हैं। ऐसे में ये खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको एयरटेल के एक बेहद ही शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। एयरटेल के इस प्लान की कीमत महज 1799 रुपये है। इस प्लान में आपको पूरे एक साल की वैलिडिटी मिल रही है। देश में ऐसे कई लोग हैं, जो इंटरनेट का उपयोग बेहद ही सीमित मात्रा में करते हैं। इसके अलावा कई लोगों के घरों में वाईफाई राउटर लगा होता है। ऐसे में उनके इंटरनेट से जुड़े काम इसी से हो जाते हैं। (Airtel Best Recharge Plan)

इस स्थिति में कई ग्राहक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश करते हैं, जिनमें उनको सीमित इंटरनेट के साथ कम कीमत पर लॉन्ग वैलिडिटी मिलती हो। अगर आप भी किसी ऐसे ही रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। इस स्थिति में आज हम आपको एयरटेल के एक बेहद ही शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। (Airtel Best Recharge Plan)

Airtel का 1,799 रुपये प्लान के फायदे

एयरटेल का 1799 रुपये वाला ये प्लान कई सारे फायदों के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। यानी एक बार रिचार्ज कर सालभर की छुट्टी हो जाती है। लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान में 24GB डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50p/MB चार्ज किया जाता है। ग्राहक चाहें तो डेटा वाउचर एडिशनल डेटा के लिए खरीद सकते हैं। (Airtel Best Recharge Plan)

एयरटेल के सालभर वाले इस प्लान में पूरे साल कॉलिंग फ्री रहती है साथ ही एयरटेल के इस प्लान में 3600 SMS भी दिए जाते हैं। हालांकि, SMS के लिए डेली लिमिट 100 रखी गई है। प्लान में लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। (Airtel Best Recharge Plan)

मिलेंगे और भी कई फायदे भी

इस सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री हेलोट्यून्स, Wynk म्यूजिक और Apollo 27|7 Circle का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन, FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक दिया जाता है। इस प्लान का खर्च 200 रुपए से भी कम है। वहीं अगर रोज के खर्च की बात की जाए तो ये 5 रुपए से भी कम का पड़ता है। यानी 5 रुपए के रोजाना खर्च में आप कॉल, डेटा और SMS सब चीजों का फायदा ले सकते हैं। (Airtel Best Recharge Plan)