Room Heater Buying Tips: ठंड से बचने के लिए इस रूम हीटर का इस्तेमाल करे जो कमरे को गर्म करता है....परन्तु खरीदते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान....
Room Heater Buying Tips: To avoid cold, use this room heater which heats the room....but keep these important things in mind while buying.... Room Heater Buying Tips: ठंड से बचने के लिए इस रूम हीटर का इस्तेमाल करे जो कमरे को गर्म करता है....परन्तु खरीदते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान....




Room Heater Buying Tips:
नया भारत डेस्क : पहाड़ी इलाकों में हुई जबरदस्त बर्फबारी का असर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में देखने को मिल रहा है। सर्दी का मौसम आ ही गया है और अब दिसंबर के महीने में कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर की जरूरत पड़ेगी. रूम हीटर खरीदना अच्छा है लेकिन उसे खरीदने से पहले आपको कुछ बातों को अच्छे से समझ लेना चाहिए. सही रूम हीटर आप खरीद सकें इसलिए रूम हीटर टिप्स के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. (Room Heater Buying Tips)
यहां पाएं Room Heater Buying Tips
ठंड से बचने के लिए रूम हीटर खरीदना एक समझदारी का फैसला है. मगर खरीदारी के समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. ऐसे में यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं. (Room Heater Buying Tips)
Bajaj
- जब भी नया हीटर खरीदें तो उसका बिल्ट इन टाइमर चेक कर लें. इससे हीटर बंद और शुरू करने का टाइम आप सेट कर लेंगे तो बाद में परेशानी नहीं होगी.
- अगर आप मीडियम के कमरे के लिए रूम हीटर खरीदने जा रहे हैं तो फैन-बेस्ड हीटर अच्छा होता है. ये आपके घर में बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
- अगर आपके कमरे का साइज बड़ा है तो ऑयल फील्ड रूम हीटर खरीद सकते हैं.
- अगर आपका कमरा छोटा है तो इंफ्रारेड या हैलोजन हीटर आपके लिए सही है. ये हीटर छोटे कमरों के लिए ही बनाया गया है. इसकी कीमत बहुत कम है और ये आपको ऑनलाइन आराम से मिल सकता है.
- ऑप्टिमम हीटिंग के लिए हीटर के वॉटेज और हीटिंग की क्षमता को जरूर जांच लें. अगर आपका कमरा 100 स्क्वायर फीट का है तो 750-watt का हीटर खरीद लें. (Room Heater Buying Tips)