SBI Cash Deposit Charges : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब बैंक में पैसे जमा करने पर कटेगा इतना रूपए, लगेगा डिपॉजिट चार्ज...
SBI Cash Deposit Charges: Big news for SBI customers! Now this much amount will be deducted for depositing money in the bank, deposit charge will be charged... SBI Cash Deposit Charges : SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब बैंक में पैसे जमा करने पर कटेगा इतना रूपए, लगेगा डिपॉजिट चार्ज...




SBI Cash Deposit Charges :
नया भारत डेस्क : अगर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, SBI के एक नियम के तहत जिस ग्राहक के बैंक अकाउंट में पैसे जमा होते हैं, चार्ज भी उसी ग्राहक के अकाउंट से ही कटता है। यह चार्ज कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) से पैसे जमा करने पर लगता है। (SBI Cash Deposit Charges)
ये है खास नियम
आपको बता दें कि इस मशीन से डिपॉजिट करने पर आपके अकाउंट में तुरंत पैसे आ जाते हैं। हालांकि, 25 रुपए या उससे अधिक का डिपॉजिट चार्ज भी कटता है। रकम के हिसाब से ये चार्ज बढ़ सकता है। वहीं, प्रति लेनदेन की सीमा 49,900 रुपए है। आप इस मशीन से अपने पीपीएफ, आरडी और ऋण खातों में भी नकदी जमा कर सकते हैं। एटीएम मशीन केवल 100/- रुपए, 500/- रुपए और 2000/- रुपए के मूल्य वर्ग के नोट स्वीकार करती है। (SBI Cash Deposit Charges)