Business Loan: बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई...
Business Loan: Loans ranging from 10 lakh to 1 crore will be available to start a business, know who can apply... Business Loan: बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई...




Stand Up India Loan Scheme :
नया भारत डेस्क : आज के दौर में लोग नौकरी के स्थान पर खुद का बिज़नस करना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन भारत में अधिकतर लोग मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह खुद का बिज़नस शुरू कर सकें. केंद्र सरकार एक ऐसी स्कीम चलाती है, जिसमें 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है. देश में आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए इस लोन स्कीम- Stand Up India Scheme- की शुरुआत की गई थी. इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और देशभर में अपना बिजनेस शुरू करने का सपना देख रही महिलाएं 1 करोड़ तक का लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं. स्कीम के तहत देशभर के बैंकों को औसतन एक SC/ST वर्ग और एक महिला को ये लोन देना होता है. आइए इस लोन स्कीम के बारे में जान लेते हैं. (Stand Up India Loan Scheme)
इस स्कीम के तहत अपनी जरूरत के हिसाब से लोन अप्लाई कर सकते हैं. आपको 10 लाख से 1 करोड़ तक की फंडिंग मिल सकती है. लोन चुकाने की अवधि सात साल है और आपको मैक्सिमम 18 महीने का मोरेटोरियम पीरियड मिलता है. इसमें क्रेडिट विदड्रॉल के लिए RuPay डेबिट कार्ड दिया जाता है. (Stand Up India Loan Scheme)
कौन कर सकता है अप्लाई?
- इस स्कीम के लिए कोई महिला या SC/ST वर्ग का ही व्यक्ति अप्लाई कर सकता और लोन के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 18 साल या इससे ऊपर होनी चाहिए.
- कंपनी का प्राइवेट लिमिटेड या पार्टनरशिप फर्म होना जरूरी है.
- कंपनी का टर्नओवर 25 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए. और उसका किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के साथ कोई बकाया नहीं होना चाहिए.
- सरकार इस स्कीम के तहत बस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट (मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस सेक्टर के तहत कोई बिल्कुल नया प्रोजेक्ट) पर काम कर रही कंपनी/फर्म/संस्था/व्यक्ति को लोन देगी.
- इसके लिए कंपनी के पास डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन की मान्यता मिली होनी चाहिए.
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास फर्म में 51 फीसदी हिस्सेदारी और कंट्रोल होना चाहिए. (Stand Up India Loan Scheme)
ब्याज दर क्या होगी :
इस स्कीम के तहत लोन उस कैटेगरी में बैंक की ओर से ऑफर किए जा रहे सबसे कम रेट पर दिया जाएगा, लेकिन यह (बेस रेट (MCLR)+3%+टेनर प्रीमियम) से कम नहीं होना चाहिए.
अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रूफ- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी.
- निवास प्रमाण पत्र, इसके लिए वोटर आईडी भी चलेगी.
- पार्टनरशिप फर्म है तो पार्टनरशिप डील के दस्तावेज.
- रेंट एग्रीमेंट
- पिछले तीन सालों की बैलेंस शीट
- नेट असेट और लायबिलिटी की डीटेल्स
- बैंक ने कुछ और दस्तावेज मांगे तो वो. (Stand Up India Loan Scheme)
कैसे अप्लाई करना होगा (How to apply for loan under Stand-Up India Scheme)
आप इस योजना के लिए तीन तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं :
- बैंक ब्रांच पर जाकर
- लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाकर
- SIDBI (Small Industries Development Bank of India) के पोर्टल पर जाकर.
पोर्टल से अप्लाई करने का तरीका :
- सबसे पहले स्टैंड-अप इंडिया लोन स्कीम के पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.standupmitra.in/
- अब आपको ऊपर “Click here for Handholding Support or Apply for a loan” का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
- इसके बाद तीन ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या है- नए आंत्रप्रेन्योर, पहले से आंत्रप्रेन्योर हैं, या फिर सेल्फ-इंप्लॉयड प्रोफेशनल हैं? इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनिए.
- अब अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें. OTP आ जाने पर इसे डालें.
- अब आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा. यहां लॉगइन करने के लिए आपको अपने लॉगइन क्रिडेंशियल्स डालने होंगे.
- लॉग इन करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा, जिसमें आपको सारी मांगी गई डीटेल्स भरनी होंगी और सबमिट करना होगा.
- इसतरह आप stand up India loan scheme के तहत अप्लाई कर पाएंगे. (Stand Up India Loan Scheme)