Smartphone Tips: किसी भी एप को फ़ोन में इस तरह करें हाइड, कोई नहीं देख पाएगा आप किस ऐप का कर रहे यूज,...

Smartphone Tips: Hide any app in the phone in this way, no one will be able to see which app you are using... Smartphone Tips: किसी भी एप को फ़ोन में इस तरह करें हाइड, कोई नहीं देख पाएगा आप किस ऐप का कर रहे यूज,...

Smartphone Tips: किसी भी एप को फ़ोन में इस तरह करें हाइड, कोई नहीं देख पाएगा आप किस ऐप का कर रहे यूज,...
Smartphone Tips: किसी भी एप को फ़ोन में इस तरह करें हाइड, कोई नहीं देख पाएगा आप किस ऐप का कर रहे यूज,...

How to hide app in android smartphone :

 

आजकल लोगों के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई ऐप्स इंस्टॉल होते हैं। इनमें उनका पर्सनल डेटा भी होता है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपके फोन में यूज होने वाले ऐप्स देख पाएंगे तो आप उन्हें हाइड भी कर सकते हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह सुविधा मिलती है.

नया भारत डेस्क : आज के इस digital युग में हम अपना ज्यादातर काम मोबाइल से ही करते है। ऐसे में हम नहीं चाहते है की, कोई भी हमारे important app को देख सके। आजकल लोगों के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई ऐप्स इंस्टॉल होते हैं। इनमें उनका पर्सनल डेटा भी होता है। कुछ लोग ऐप्स पर लॉक लगाकर रखते हैं ताकि कोई भी उन्हें ओपन न कर पाए। हालांकि, इससे बचने के लिए एंड्रॉयड यूजर एक और तरीका अपना सकते हैं। यूजर्स को ऐप को हाइड करने का ऑप्शन भी मिलता है। आप सेटिंग में कुछ बदलाव करके अपना प्राइवेट और महत्वपूर्ण डेटा वाले ऐप को हाइड कर सकते हैं। इससे कोई भी उस ऐप तक नहीं पहुंच पाएगा और न ही किसको यह पता चलेगा कि आप उस ऐप का यूज कर रहे हैं। अगर आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप हाइड करने का तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। हमने यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया है। (Smartphone Tips)

Android स्मार्टफोन में ऐसे हाइड करें ऐप :

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बिल्ट इन फीचर मिलता है, जो यूजर्स को ऐप हाइड करने की सुविधा देता है। आप ऐप को डिलीट या डिसेबल किए बिना भी अपने फोन में छिपा कर रख सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को ऐप पर पासकोड लगाने की भी सुविधा देता है। इसकी मदद से आप अपनी हिडन ऐप को कभी भी रिकवर कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऐप हाइड कर सकते हैं। (Smartphone Tips)

फॉलो करें ये स्टेप :

  • सबसे पहले अपने Smartphone की सेटिंग में जाएं।
  • यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। उनमें से Privacy पर क्लिक करें।
  • अब आपको privacy protection टैब में जाना होगा। फिर Hide Apps ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने पासकोड सेट करने का ऑप्शन आएगा। सेटअप पर क्लिक करें।
  • फिर अपना प्राइवेसी पासवर्ड सेट करें। इसके बाद यहां आपको कई ऐप की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें आप हाइड कर सकते हैं।
  • इसके लिए ऐप के सामने बने टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें।
  • हिडन ऐप के लिए एक पासकोड सेट करें। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पासकोड # से शुरू और समाप्त होना चाहिए। यह पासकोड आपके स्मार्टफोन पर आपके छिपे हुए ऐप्स को देखने में आपकी मदद करेगा। (Smartphone Tips)