PM Kisan Yojana Update : बड़ी खबर ! इन किसानों को लौटाने होंगे पीएम किसान योजना के पैसे, जानिए इसके पीछे की खास वजह...
PM Kisan Yojana Update: Big news! These farmers will have to return the money of PM Kisan Yojana, know the special reason behind this... PM Kisan Yojana Update : बड़ी खबर ! इन किसानों को लौटाने होंगे पीएम किसान योजना के पैसे, जानिए इसके पीछे की खास वजह...




PM Kisan Yojana Update :
पीएम किसान के तहत लाभ उठाने वाले किसानों के लिए काम की खबर है. अगर किसी ने फर्जी तरीके से इस योजना का फायदा लिया है या फिर ले रहा है, उसे किस्त के पैसे वापस करने होंगे. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सरकार अब सख्त हो रही है.
योजना के तहत गलत तरीके से किस्त उठाने वालों की खैर नहीं. इन किसानों से वसूली की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाखों किसानों ने 11वीं किस्त के तहत फर्जी तरीके से पैसे उठाए हैं. फर्जीवाड़े में पति-पत्नी से लेकर मृतक किसान, टैक्सपेयर्स, पेंशनधारक, गलत खाते में धनराशि फंड ट्रांसफर, गलत आधार आदि के मामले शामिल हैं. (PM Kisan Yojana)
मृतक किसान भी उठा रहे हैं किस्त :
अपात्र लाभार्थियों की इस बड़ी संख्या में सबसे ज्यादा गलत खाते या फर्जी आधार वालों की है. दूसरे नंबर पर इनकमटैक्स पेयर्स हैं. वहीं कई लाभार्थी ऐसे भी हैं, जो पहले ही स्वर्ग सिधार गए हैं. इसके बावजूद हर साल 2000-2000 की तीन किस्तें उठा रहे हैं. ऐसे में सर ने इस बार सख्ती दिखाई है. ऐसे किसानों की पहचान कर उनसे पैसे वापस लिए जाएंगे. (PM Kisan Yojana)
देश में लाखों अपात्र उठा रहे हैं किस्त :
देश में लाखों अपात्र लोगों ने गलत तरीके से पीएम किसान के 11वीं किस्त के पैसे उठाए हैं. इससे पहले देश में 49 लाख से अधिक अपात्र लोगों ने गलत तरीके से पीएम किसान के तहत 2000-2000 रुपये की किस्त के रूप में 2,900 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगा चुके हैं. 10वीं किस्त से पहले 42 लाख लोगों ने इस योजना के तहत गलत तरीके से पैसे उठाए थे, यह जानकारी खुद केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी थी. (PM Kisan Yojana)