Indian Railways : करोड़ों रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! ट्रेन में फ्री में मिलेगा खाना, IRCTC का आया नया प्लान, ऐसे उठायें फायदा...
Indian Railways: Good news for crores of rail passengers! Food will be available for free in the train, IRCTC's new plan, take advantage of this... Indian Railways : करोड़ों रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! ट्रेन में फ्री में मिलेगा खाना, IRCTC का आया नया प्लान, ऐसे उठायें फायदा...




Indian Railways :
नया भारत डेस्क : भारतीय रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनें कंजेशन, मरम्मत या प्राकृतिक कारणों से अक्सर लेट होती हैं. कई बार ये ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही होती हैं जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है. इसलिए रेलवे कुछ खास यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर फ्री भोजन की सुविधा मुहैया कराता है. (Indian Railways)
अगर आपके पास राजधानी, शताब्दी या दुरंतों की टिकट है और आपके स्टेशन पर ट्रेन को पहुंचने में 2 घंटे या उससे ज्यादा की देरी हो गई है तो रेलवे आपको मफ्ट भोजन मुहैया कराएगा. खाने में लंच या डिनर टाइम के हिसाब से मील तैयार की जाएगी. इतना ही नहीं आपको चाय, कॉफी और बिस्किट भी दिया जाएगा. तो अब अगर आप किसी प्रीमियम ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और ट्रेन लेट हो जाती है तो आपको रेलवे की इस सुविधा का पूरा लाभ उठाना चाहिए. आमतौर पर सर्दियों में इसका भरपूर फायदा उठाया जाता है. क्योंकि तब धुंध व कोहरे के कारण ट्रेनें अक्सर काफी लेट ही चलती हैं. (Indian Railways)
जारी हो गए नए नियम
नए नियम के तहत ट्रेन से सफर करने के दौरान आपको खाने के लिए पैसा नहीं देने होंगे. रेलवे की तरफ से यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. लेकिन इस बार हम आपको ऐसी सुविधा के बारे में बता रहे हैं, जिसका आप अक्सर फायदा नहीं उठा पाते हैं. आइए जानते हैं. (Indian Railways)
ट्रेन लेट होने का मिलेगा फायदा
इंडियन रेलवे में सफर करने वालों को कई बार ट्रेन का लंबे समय तक इंतजार करना होता है. ट्रेन अपने समय से कई बार लेट हो जाती है, लेकिन अब अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो आपको रेलवे की तरफ से फ्री खाने की सुविधा मिलेगी. रेलवे कुछ खास यात्रियों को फ्री खाने की सुविधा दे रहा है. (Indian Railways)
ऑनलाइन टिकट बुकिंग में भी मिलेगी सुविधा
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन वेबसाइट से टिकट बुक कराने वालों को भी यह सुविधा दे दी है. अगर आप किसी कारण से अपनी ट्रेन मिस करते हैं तो भी आपको रिफंड मिल सकता है. इसके लिए आपको ट्रेन के स्टेशन छोड़ने के 1 घंटे के अंदर TDR फॉर्म भरकर टिकट काउंटर पर जमा कराना होगा. (Indian Railways)
जानें क्या है IRCTC का नियम?
IRCTC के नियम के अनुसार यात्रियों को मुफ्त मील की सुविधा दी जाती है. यह सुविधा आपको उस समय दी जाती है जब जब आपकी ट्रेन 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट होगी. इस सुविधा का फायदा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री ही उठा सकते हैं. यह खबर शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है. (Indian Railways)